इसी 18 सितंबर की सुबह को गांव मौढ़ा तैय्या के ग्रामीणों ने कब्रिस्तान जाने वाले रोड पर एक युवक का शव पड़ा देखा। बाद में इसकी शिनाख्त योगेश जाटव के रूप में हुई जो पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा का निवासी था और मजदूरी करता था। योगेश के भाई उमेश जाटव ने रिपोर्ट दर्ज और इसमें गांव गुरेठा के ही शोभाराम और उसके दो बेटे कपिल और गौरव को नामजद किया। पुलिस ने पंचनामा भरकर योगेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी तो तीनों आरोपी अपने घर पर ही मिल गए।
इस पर पुलिस का माथा थंका। क्योंकि नामजद आरोपी होने के बावजूद कोई फरार नहीं। उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई तो आला अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग के लिए SOG टीम को भी लगा दिया। तहकीकात शुरू हुई तो पुलिस को कई एंगल मिले। इसमें सबसे खास था करने वाले योगेश जाटव के फोन से की गई कॉल का, एक कॉल नामजत पिता पुत्र में से गौरव को की गई तो दूसरी कॉल डायल 112 पुलिस को।
गौरव ने कॉल रिसीव की लेकिन कोई बोला नहीं इस पर गौरव ने फिर से कॉल की और इस बार भी कोई नहीं बोला जबकि दूसरी कॉल योगेश यादव के फोन से डायल 112 को की गई और इस पर बकायदा बात भी की गई और बताया गया कि गौरव, गौरव का भाई, शोभाराम ईंट पत्थर से मार रहे हैं तथा मारपीट कर रहे है। यह काॅल मनोज ने आवाज बदलकर डायल 112 को की थी।
इसी दौरान तहकीकात में छोटी सी लव स्टोरी का एंगल भी आ गया और पता चला कि नामजद शोभाराम की बेटी स्वाति की गांव में ही नाई की दुकान कर रहे मनोज से नजदीकियां हैं और घर के लोगों को इसकी जानकारी है इसलिए पाबंदी भी लगा दी गई है। दूसरी तरफ मृतक योगेश जाटव के भाई उमेश जाटव व अन्य परिजनों ने डायल 112 को दी गई सूचना की आवाज को योगेश की मानने से इनकार कर दिया।
तो इस बार पाकबड़ा पुलिस और एसओजी टीम को पूरी घटना में बड़ा पेंच नजर आया और एक ग्रामीण ने आवाज को नाई की दुकान चलाने वाले मनोज की होने का दावा किया और यह मनोज वही था जिससे स्वाति की लव, लव, लव की नजदीकियां थीं।
पुलिस ने मनोज को तलाश करना शुरू किया लेकिन खोजबीन के दौरान पुलिस टीम को पता चला की मनोज अपने ममेरे भाई मंजीत संग गायब है तो पुलिस का शक और सब के दायरे से बाहर निकलते हुए मजबूत हो गया।
इस बीच 20 सितंबर की रात नया मुरादाबाद के एमडीए की तरफ पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी कि अचानक दो युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखकर भेज तो पुलिस ने भी घेराबंदी कर ली और आत्म समर्पण को कहा। इस पर एक ने गोली चला दी तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में इसको लंगड़ा कर दिया और यही लंगड़ा हुआ शख्स मनोज था जो गुरेठा में नाई की दुकान करता था और रात में चोरी चोरी चुपके चुपके स्वाति से प्रेम की पींगे बढ़ा रहा था और इसी प्रेम में रोड़ा बनने पर स्वाति मेरठ की नीले ड्रम वाली मुस्कान और बेवफा सनम के अपराधिक मार्ग पर चली गई।
यही कारण है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद स्वाति की पैरवी के लिए कोई परिजन बार रिश्तेदार सामने नहीं आया क्योंकि कानून की नजर में पकड़ में आने के बाद स्वाति ने जो कुछ भी बयां किया। वह छोटी सी लव स्टोरी का दुखद अंत भले ही है लेकिन कड़वा सच यह है कि उसने अपने प्रेमी को पाने के लिए पिता और भाइयों की जिंदगी भी दाब पर लगा दी।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर हुए इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और ₹25000 का इनाम भी दिया इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणवीर सिंह भी मौजूद थे।
अभियुक्त मंजीत उपरोक से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त मंजीत ने बताया कि मनौज मेरी सगी बुआ का लडका है। हम दोनों का एक-दूसरे के पास काफी आना जाना है। मनोज ग्राम गुरैठा में करीब एक साल पहले नाई की दुकान चलाता था। मनोज रंग पुताई का काम भी जानता है। मैं भी मनोज के पास आता जाता रहता था व योगेश का मनोज की दुकान पर आना जाना था क्योकि योगेश भी रंग पुताई का काम करता था। मनोज व योगेश ने एक साथ रंग पुताई का काम किया है। जिससे मैं भी योगेश को जानता पहचानता था। मनोज की दुकान से थोडी दूरी पर स्वाति नाम की लडकी जिसके पिता का नाम शोभाराम व भाई का नाम कपिल व गौरव हैं।
स्वाति से मनोज का प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा दोनो कई बार चोरी छिपे मिला करते थे। मनोज, स्वाति को नींद की गोलिया देता था तथा स्वाति इन नींद की गोलियों को आटे में मिलाकर परिवार वालो को खिला देती थी, जब सारे घरवाले नींद की गोली के आगोश में आ जाते थे तो मनोज व स्वाति छत पर मिलते थे। इसकी भनक स्वाति के परिवार वालों को हो गयी थी, इस वजह से स्वाति की मुलाकात मनोज से नहीं हो पा रही था। स्वाति ने फोन करके मनोज को बताया था कि जब तक मेरे भाई व पिता घर पर है, हमारी मुलाकात सम्भव नहीं है।
मनोज सावधान इण्डिया, क्राइम पैट्रोल जैसे टीवी सीरियल देखता था… तो मनोज ने एक योजना बनाई और स्वाति, और मुझे बताया कि किसी भी व्यक्ति की हत्या करके उसके मोबाइल से गौरव को फोन कर देंगे और फिर उसके बाद मरने वाले के ही फोन से 112 पर काल करके गौरव व गौरव के भाई व पिता शोभाराम का नाम लगा देंगे और जिस व्यक्ति की हत्या करनी है… के मोबाइल से आवाज बदलकर गौरव व गौरव के भाई व पिता के द्वारा मारपीट करने की सूचना दे देंगे। जिससे पुलिस गुमराह हो जायेगी और गौरव व गौरव के भाई व पिता को पुलिस जेल भेज देगी।
इस योजना को पूरा करने के लिए 17 सितंबर 2025 को सुबह से ही मनोज और मैंने शाम का प्लान बना रखा था कि जो भी व्यक्ति इस काम को अंजाम देने के लिए आसानी से मिलेगा। उसी के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देना है। शाम के समय कैलसा रोड पर अचानक योगेश जो स्वाति के गांव गुरैठा का रहने वाला था, मनोज को मिल गया और मनोज ने मुझे वहीं बुला लिया।
मनोज ने योगेश से पूछा कि कहां जा रहा है तो योगेश ने बताया कि मेरे एक व्यक्ति पर 1000 रुपये मजदूरी के बकाया हैं, उन्हें लेने आया हूं। योगेश साईकिल पर था और हम दोनों योगेश का पीछा करने लगे। जब योगेश अपना तकादा करके वापस आया तो हम दोनों योगेश को बहला फुसलाकर, शराब का लालच देकर एमडीए की तरफ ले गये तथा योगेश अपनी साईकिल पर था और मनोज मोटरसाईकिल चला रहा था… मैं पीछे बैठा था। मनोज ने योगेश की साइकिल पैट्रोल पम्प के बगल में हट्टी पर खड़ी करा दी और इसके बाद हम तीनो मंगूपुरा देसी शराब की हट्टी पर पहुंचे तो मनोज ने मुझे 200 रुपये देकर 2 देसी के क्वार्टर मंगवाये।
इसके बाद हम तीनों एमडीए में महाकालेश्वर मंदिर के सहारे से हर्बल पार्क को जाने वाले रास्ते पर खड़े हो गये और योगेश को नमकीन लाने के लिए भेज दिया और तभी मनोज ने योगेश की शराब के पैग में 6-7 नींद की गोली डाल दी जिससे योगेश को काफी नशा हो गया था। तो योगेश को मोटर साइकिल पर बीच में बैठाकर सुपर टेक के पास सुनसान जगह मे लिटाकर फिर हम दोनो पैट्रोल पम्प पर हट्टी के पास पूर्व से खडी की गयी योगेश की साइकिल को लेकर हर्बल पार्क की तरफ से गांगन नदी पर ले गये। मैं साईकिल को पकडकर बैठा था।
मनोज ने योगेश के हाथ दबाए और और मनजीत में लिये और मुझसे कहा कि ईंट से इसके सिर को फोड दे। तब मैंने वहीं से ईट उठाकर योगेश के सिर पर कई वार किये
मनोज मोटर साईकिल चला रहा था और मनोज ने मोटरसाइकिल गांगन नदी के किनारे खड़ी करके मैंने व मनोज ने सडक से नीचे उतरकर ढ़लान के उपर से साईकिल नदी में फेक दी। जिस जगह को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। फिर हम वही पर वापस आये, जहां पर योगेश को छोडकर गये थे। योगेश वही नशे की हालत में पड़ा था तब मैने और मनोज ने मिलकर योगेश को नशे की हालत में मोटर साईकिल पर बैठाकर जीरो प्वाइंट पुल के नीचे से बागड़पुर से होते हुए मोढ़ा तैय्या के कब्रिस्तान की तरफ जाने वाले रास्ते पर ले जाकर योगेश को मोटर साईकिल से उतारकर जमीन पर गिरा लिया और मनोज ने योगेश के उपर बैठकर योगेश के हाथ दबा लिये और मुझसे कहा कि ईंट से इसके सिर को फोड दे। तब मैंने वहीं से ईट उठाकर योगेश के सिर पर कई वार किये तथा चेहरे पर भी ईट से वार किया जिससे योगेश बेहोश हो गया और नशे में कह रहा था कि मुझे क्यों मार रहे हो तो उसके बाद मनोज ने योगेश का गला दबा दिया और जब तक सांस नहीं निकल गया तब तक मनोज ने गला नहीं छोडा और इस तरह हम दोनो ने योगेश की हत्या कर दी।
योगेश की हत्या करने के बाद पूर्व से योजना के अनुसार मनोज ने स्वाति द्वारा दिये गये अपने भाई गौरव के फोन पर योगेश के फोन से काल की जो गौरव ने रिसीव की और उसके बाद उधर से भी फोन पर काल आयी जो रिसीव की पर हम लोग बोले नहीं। उसके बाद मनोज ने योगेश के फोन से ही 112 पर काल की और बताया कि गौरव, गौरव का भाई, शोभाराम ईंट पत्थर से मार रहे है तथा मारपीट कर रहे है। मनोज ने आवाज बदलकर काल की थी।
इसके बाद हम लोग योगेश के मोबाइल को योगेश के पास रखकर ही तथा ईंट को वही झाडियों मे फेककर चले गये थे। मेरे कपडों पर खून के धब्बे लग गये थे। तो मनोज मुझे लेकर पाकबडा अपने कमरे पर आ गया था। मनोज ने कहा कि तेरे घर पर चल रहे है। फिर हम दोनो मेरे घर पर पहुंच गये। मनोज मेरे घर पर तो गया था। सुबह को मैं अपनी दुकान पर आ गया और मनोज अपने गांव खेडादास चला गया था। मैं नसीम ज्वलर्स जुमेरात का बाजार कस्बा पाकबडा में काम करता हूं। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल मनोज द्वारा किसी से खरीदी गयी थी। तब से हम लोग इधर उधर घूम रहे थे। हम लोगों को आज पता चला कि पुलिस मनोज के बारे मे जानकारी करती घूम रही है। तो आज मैं और मनोज साइकिल की जगह बदलने के व ईंट को छिपाने के लिए गागन नदी की तरफ जा रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंजीत और स्वाति को भी पेश किया और पूरी कहानी बताई तब भी चेहरे को ढके हुए स्वाति की आंखों में पश्चाताप का भाव नजर नहीं आ रहा था। पुलिस ने स्वाति को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61 “आपराधिक साजिश” के तहत गिरफ्तार किया है। इसके तहत से कहा गया है कि जब दो या दो से अधिक व्यक्ति किसी अवैध कार्य को करने या वैध कार्य को अवैध तरीके से करने की सहमति देते हैं और उस समझौते के तहत कोई प्रत्यक्ष कार्य करते हैं, तो वे आपराधिक साजिश के दोषी होते हैं। इस धारा के तहत सजा अपराध की गंभीरता पर निर्भर करती है और इसमें छह महीने तक की कैद या जुर्माना हो सकता है, लेकिन गंभीर अपराधों के लिए यह अधिक हो सकती है।
- Shiv Sena ने हिंदूवादी नेताओं की हत्याओं पर चिंता जताई
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा जी के आवास पर शिवसेना जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक हुई। बैठक में शिवसेना की वार्षिक रणनीति तैयार करते हुए पदाधिकारी की पदोन्नति व विभिन्न क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने की बात कही गई। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने इस वर्ष 50000 नवीन शिव…
- Bhaiya Dooj today:जाने पांच धार्मिक मान्यताएं और भाई को टीका करने का उत्तम समय
by umeshlove064@gmail.com
भैया दूज का पर्व भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है, जो यमराज और उनकी बहन यमुना की कथा से जुड़ा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और समृद्धि की कामना करती हैं और उन्हें तिलक लगाकर आरती करती हैं। भैया दूज का महत्व भैया दूज का पर्व भाई-बहन के रिश्ते…
- टीएमयू की चार मेडिकल छात्राओं का ई-पोस्टर नेशनल कम्पीटिशन विजीक्वेस्ट-2025 में जलवा
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एमबीबीएस स्टुडेंट्स प्रियांशा चावला, रिया चेची, निष्ठा रानी और अनन्या चावला राष्ट्रीय स्तर की ई-पोस्टर प्रतियोगिता विजीक्वेस्ट 2025 में अव्वल लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर- टीएमएमसी एंड आरसी के एमबीबीएस स्टुडेंट्स ने श्री गोकुलम मेडिकल कॉलेज एंड…
- Blockchain तकनीक विश्वसनीयता की प्रतीक
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ब्लॉकचेन एंड एआई फ़ॉर नेक्स्ट-जेनरेशन साइबर सिक्योरिटीः ट्रस्ट एंड ऑथेंटिकेशन पर ऑनलाइन फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम- एफ़डीपी लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ब्लॉकचेन एंड एआई फ़ॉर नेक्स्ट-जेनरेशन साइबर सिक्योरिटीः ट्रस्ट एंड ऑथेंटिकेशन पर पांच दिनी ऑनलाइन फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम-एफ़डीपी में वक्ताओं…
- Inter-School Kabaddi Championship में बिजनौर के साईं इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों के सिर सजा ताज
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप में अमरोहा के घनश्याम दास टंडन स्कूल की टीम रनर अप, तीसरे स्थान पर रही मंडी धनौरा के शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद…
- Shiv Sena ने Kundarki MLA रामवीर सिंह व BJP leader मनोज गुप्ता का किया स्वागत
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना जिला कार्यालय पर कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गुप्ता ने आकर शिव सैनिकों को दीपावली की बधाई दी। शिवसेना पदाधिकारियों ने जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा और महानगर प्रमुख कमल सिंह राव के नेतृत्व में शॉल ओढ़कर ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायक और मनोज गुप्ता का स्वागत…
- संभल में मनाई गई सर सैयद अहमद ख़ान की जयंती
by umeshlove064@gmail.com
संभल। एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान के जन्मदिन के उपलक्ष में जश्ने सर सय्यद का आयोजन उत्साह और सम्मान के साथ किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि सर सैयद एक महान सोशल रिफॉर्मर थे, जिन्होंने 1875 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की स्थापना की, ताकि हिंदुस्तान के लोग आधुनिक अंग्रेज़ी शिक्षा प्राप्त कर…
- ईसाई ही नहीं, मुस्लिम देशों में भी मनाई दिवाली, खूब छोड़ें पटाखे… देखिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भी
by umeshlove064@gmail.com
उमेश लव लावण्या मुरादाबाद उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। देशभर में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया के कई ईसाई और मुस्लिम देशों में भी दीप उत्सव का पर दीपावली को प्रवासी भारतीय और वहां के स्थानीय नागरिक धूमधाम से मनाते हैं अगर नहीं तो यह…
- दीपोत्सव: ज्ञान, प्रकाश और समृद्धि संग 14 वर्ष के वनवास के बाद श्रीराम की अयोध्या वापसी का उत्सव
by umeshlove064@gmail.com
दीपावली, जिसे हम प्रकाश पर्व के रूप में भी जानते हैं, हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। यह पर्व प्रकाश, ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है। दीपावली का महत्व और इतिहास प्राचीन हिंदू ग्रंथों और मिथकों में वर्णित है। दीपावली पर्व का धार्मिक महत्व हिंदू दर्शन, क्षेत्रीय मिथकों, किंवदंतियों, और मान्यताओं पर निर्भर करता…
- कौन सी दुनिया में खोए हैं सपा विधायक इकबाल महमूद, अब रिक्शा वाले का बेटा बनता है IAS,IPS, डॉक्टर, इंजीनियर: मुशीर तरीन खां
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, संभल। सपा विधायक इकबाल महमूद के रिक्शा वाले का बेटा रिक्शावाला ही बनता है… से खफा ई रिक्शा चालकों ने रविवार को मुशीर खां तरीन के नेतृत्व में लाडम सराय से चौधरी सराय तक सपा विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मालूम हो कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए…
- Sashakt-The Capeville : वरिष्ठ नागरिकों के प्रति प्रेम, सम्मान और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। टिमिट-कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट द्वारा समाज सेवा के उद्देश्य से एक विशेष सामाजिक गतिविधि “सशक्त-दि केपेविल” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुरादाबाद शहर स्थित वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ, जिसमें टिमिट के एमबीए छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति प्रेम, सम्मान…
- TMU में अटल AICTE की ओर से प्रायोजित छह दिनी National FDP
by umeshlove064@gmail.com
टीएमयू में फ्रॉम गोल्स टू आउटकम्सः डिजाइनिंग एजुकेशन फॉर मेजरेबल एसडीजी इम्पैक्ट पर एफडीपी लव इंडिया मुरादाबाद । प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने कहा, भगवान महावीर के अहिंसा, अपरिग्रह, करुणा और समता सरीखे सिद्धांत ही सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स- एसडीजीएस का मूल दर्शन हैं। पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय, गरीबी उन्मूलन और…
- पिंकू सिंह पर आई कॉल, कहा- तेरी पत्नी- बेटी पंचकूला, हरियाणा में हैं आकर ले जाओ…
by umeshlove064@gmail.com
इंडिया मुरादाबाद। जनपद के मैनाठेर थाना अंतर्गत गांव रसूलपुर गौसर का पिंकू सिंह शनिवार को कचहरी पहुंचा और बताया कि डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर आया है इसमें उसमें कहा है कि 17 अक्टूबर को उसके फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारी पत्नी पूजा और बेटी सपना मुझे रास्ते…
- Dhanteras आज: 6 दिन तक रहेगा Deepotsav, जानिए महत्वपूर्ण तिथियां और पूजा मुहूर्त…
by umeshlove064@gmail.com
इस बार दीपोत्सव 5 दिन का नहीं, बल्कि 6 दिन तक मनाया जाएगा। 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज तक चलेगा। इस दीपोत्सव में एक दिन की बढ़ोतरी से उत्साह और उमंग में वृद्धि होगी। धनतेरस 18 अक्टूबर रूप चतुर्दशी 19 अक्टूबर दीपावली व लक्ष्मी पूजन 20 अक्टूबर गोवर्धन…
- TMIT: आपमें कौशल है तो रिटेल सेक्टर में करियर की संभावनाएं अपार
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। टिमिट – कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट संकाय के अंतर्गत एक प्रेरणादायी अतिथि व्याख्यान का आयोजन टिमिट के सेमिनार हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम का विषय करियर प्रोस्पेक्टस एण्ड़ स्किल रिक्वायर्ड फाॅर रिटेल सेक्टर इन इंडिया“ अर्थात “भारत के रिटेल सेक्टर में करियर संभावनाएँ एवं आवश्यक कौशल” था। इस…
- Babu Mukut Bihari Lal Jain Seva Trust ने अभाव ग्रस्त परिवारों संग मनाई दीपावली
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद: “अपना दीप जले तो क्या, सबके मन में प्रकाश भरो, जीवन का सच्चा उत्सव है, जब तुम दूसरों का तम हरो।”— इस पंक्ति को साकार करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बृजमोहन जी की प्रेरणा से बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने गत वर्षों की भांति दीपावली का…
- Horoscope: 18 अक्टूबर को धनतेरस पर इनका भाग्य देगा साथ…
by umeshlove064@gmail.com
मेष राशि (Aries Horoscope) वृषभ राशि (Taurus Horoscope) मिथुन राशि (Gemini Horoscope) कर्क राशि (Cancer Horoscope) सिंह राशि (Leo Horoscope) कन्या राशि (Virgo Horoscope) तुला राशि (Libra Horoscope) वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope) धनु राशि (Sagittarius Horoscope) मकर राशि (Capricorn Horoscope) कुंभ राशि (Aquarius Horoscope) मीन राशि (Pisces Horoscope)
- TMU में MBBS स्टुडेंट्स की CPR awareness campaign
by umeshlove064@gmail.com
टीएमयू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस 2024 -25 बैच के स्टुडेंट्स की सीपीआर अवेयरनेस कैंपेन एमबीबीएस 2024 -25 बैच के स्टुडेंट्स की हुई सीपीआर अवेयरनेस पोस्टर प्रतियोगिता भी लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में सीपीआर अवेयरनेस वीक के तहत 13 से 17 अक्टूबर तक सीपीआर के बारे में अवेयरनेस दी गई,…
- बुद्धि विहार रैली मैदान पर अयोध्या जैसा दीपोत्सव और ‘ड्रोन शो’ देखकर कृतार्थ हुए मुरादाबादी
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। शुक्रवार को बुद्धि विहार स्थित रैली मैदान पर अयोध्या जैसा दीपोत्सव देखकर पीतल नगरी के सनातनी भाव विभोर हो गए और इसमें ड्रोन शो ने तो मुरादाबादियों को कृतार्थ कर दिया। ड्रोन शो को देखिए हमारे वरिष्ठ साथी वरिष्ठ छाया कर सुहैल खान के कैमरे की नजर से दीपावली के शुभ अवसर…
- Chamber of Commerce’s के Diwali celebrations include a firecracker show and a musical night.
by umeshlove064@gmail.com
चैम्बर ऑफ कामर्स के दीपावली उत्सव में हुआ पटाखा शो, म्यूजिकल नाइट बरेली। सैन्ट्रल यू पी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन के दीपावली उत्सव में पटाखा शो, म्यूजिकल नाइट के साथ क्विज गेम के विजेताओं को विधायक संजीव अग्रवाल एवं मेयर उमेश गौतम ने पुरस्कार वितरित किए। चैम्बर अध्यक्ष राजीव शिंघल ने सभी…
- Wilsonia Degree College में हस्तशिल्प प्रदर्शनी
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। विल्सोनिया डिग्री कॉलेज में विल्सोनिया एक्सप्रेशन एक्सपो अर्थात हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र व छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य हस्तशिल्प की समृद्ध परंपरा को बढ़ावा देना और हस्तशिल्पियों को उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर…
- (no title)
by umeshlove064@gmail.com
17 अक्टूबर 2025 का राशिफलमेष राशि (Aries Horoscope) वृषभ राशि (Taurus Horoscope) मिथुन राशि (Gemini Horoscope) कर्क राशि (Cancer Horoscope) सिंह राशि (Leo Horoscope) कन्या राशि (Virgo Horoscope) तुला राशि (Libra Horoscope) वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope) धनु राशि (Sagittarius Horoscope) मकर राशि (Capricorn Horoscope) कुंभ राशि (Aquarius Horoscope) मीन राशि (Pisces Horoscope) क्रीफेसर: “17 अक्टूबर…
- टीएमयू में इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप का शंखनाद
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत तीन दिनी इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप में बालकवर्ग की करेंगी 23 टीम प्रतिभाग लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत तीन दिनी इण्टर…
- TMU के शक्ति समन्वय में नारी शक्ति के दिव्य स्वरूप की प्रस्तुति
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स विभाग की ओर से शक्ति समन्वयः हारमोनी ऑफ पॉवर पर आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स विभाग की ओर से शक्ति समन्वयः हारमोनी ऑफ पॉवर पर आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर…
- द्विशताब्दी वर्ष में हिंदी पत्रिकारिता को और सशक्त और समृद्धिशाली बनाने पर मंथन
by umeshlove064@gmail.com
सिरसागंज (फिरोजाबाद)। हिंदी पत्रिकारिता के द्वि शताब्दी दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने हिंदी पत्रिकारिता को सशक्त और समृद्धि बनाने पर मंथन किया। पहले दिन के प्रथम सत्र में पत्रकारों से हिंदी पत्रकारिता की शुचिता के प्रति समर्पण भाव से काम करने की सलाह दी। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उत्तर…
- रोटरी पब्लिक स्कूल की माधवी एवं आरोही ने दिल्ली मे जीते 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदक
by umeshlove064@gmail.com
रोटरी पब्लिक स्कूल की माधवी एवं आरोही ने दिल्ली मे जीते 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदकबरेली। रोटरी पब्लिक स्कूल, परसापुर फरीदपुर बरेली की छात्राएँ माधवी एवं आरोही ने इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम, नई दिल्ली मे 2025 इंटरनेशनल ओपन कुक्किवॉन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में दोनों छात्राओं…
- CM योगी से कैंट MLA मिले, कहा-बरेली एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए जल्द शुरू हो उड़ान
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, बरेली। कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल ने यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोक भवन सचिवालय स्थित कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की और बरेली में सौहार्द स्थापित करने व प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति सख्त रुख अपनाने के लिए उनका आभार जताया। इस दौरान विधायक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री…
- Timit में Mehndi Magic: सृजनात्मकता, कल्पना शक्ति और कलात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में “मेहंदी मैजिक” नामक मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता, कल्पनाशक्ति और कलात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक मेहंदी डिजाइनों के सुंदर मिश्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध…
- Gokuldas Hindu Girls College: ध्यान और योग की उपयोगिता समझाई छात्राओं को
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। 16 अक्टूबर 2025 को गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद मे रसायन एवं क्रीडा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “छात्राओं के लिए ध्यान एवं योग की उपयोगिता” विषय पर तृतीय दिवस कार्यशाला का समापन हुआ। प्राचार्या प्रो.चारु मेहरोत्रा ने छात्राओं को तीन दिवसीय कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश…
- मुरादाबाद के ईशांत कुमार शर्मा “ईशू” और आवरण अग्रवाल “श्रेष्ठ” का सम्मान
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद के दो युवाओं को विश्व मानक दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा द्वारा सम्मानित किया गया है। ईशांत कुमार शर्मा “ईशू” और आवरण अग्रवाल “श्रेष्ठ” को यह सम्मान समाज में जागरूकता की लहर लाने और मानक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिया गया है। *कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:* – *विश्व…
- 16 अक्टूबर का राशिफल: जानें अपना शुभ रंग और उपाय
by umeshlove064@gmail.com
16 अक्टूबर 2025 का राशिफल पढ़िए जानें अपना शुभ रंग और उपाय मेष राशि वृषभ राशि मिथुन राशि कर्क राशि सिंह राशि कन्या राशि तुला राशि वृश्चिक राशि धनु राशि मकर राशि कुंभ राशि मीन राशि
- International Girl Day पर कार्यक्रम: टिमिट की बालिकाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास की चमक
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। टिमिट- कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिकाओं की भूमिका, उनकी शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित करना था। कार्यक्रम का आयोजन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के तत्वावधान में किया…
- top the English essay writing on at TMU में The Digital Dilemma पर अंग्रेजीनिबंध लेखन में Priyanshi and Vrinda top
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में द डिजिटल डिलेमाः प्राइवेसी, प्रोग्रेस और एथिक्स के बीच संतुलन पर अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में द डिजिटल डिलेमाः प्राइवेसी, प्रोग्रेस और एथिक्स के बीच संतुलन पर हुई अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में बी.टेक. सीएसई की…
- नवजात शिशु की मृत्यु के लिए डॉ.स्मिता बंसल दोषी, 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश
by umeshlove064@gmail.com
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक महिला की नवजात पुत्री की मृत्यु के मामले में डॉक्टर स्मिता बंसल को उपभोक्ता आयोग ने 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। आयुष कुमार वार्ष्णेय ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनकी पत्नी दीप्ति वार्ष्णेय का इलाज डॉक्टर स्मिता बंसल के पास था,…
- टीएमयू हॉस्पिटल में दुर्लभ ट्यूमर की सफल ओपन हार्ट सर्जरी
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। टीएमयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुरादाबाद के डॉक्टर्स ने 54 वर्षीय महिला की जटिल हृदय सर्जरी करने में बड़ी सफलता हासिल की है। कंसल्टेंट कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जन डॉ. आयुष रिछारिया कहते हैं, एट्रियल मिक्सोमा हृदय में होने वाला एक दुर्लभ ट्यूमर है। इसकी सर्जरी बेहद जोखिमपूर्ण होती है। पाकबड़ा निवासी शीला…
- TMU में दो दिनी Internal Hackathon में 98 teams का चयन
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की इंटर्नल हैकाथॉन में 100 टीमों ने सॉफ्टवेयर श्रेणी और 12 टीमों ने हार्डवेयर श्रेणी में दी करीब आधा दर्जन समस्याओं पर दी प्रस्तुति लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित दो दिनी इंटर्नल हैकाथॉन में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2025 के लिए…
- TMIT में भव्य ‘दीवाली उद्यमी महोत्सव 2.0′
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। 14 अक्टूबर 2025 को टिमिट में भव्य ‘दीवाली उद्यमी महोत्सव 2.0’ टिमिट-डीन, प्रोफेसर विपिन जैन ने फीता काटकर किया। शुभारंभ विद्यार्थियों की प्रतिभा से सजा परिसर विद्यार्थियों ने स्वयं संभाली जिम्मेदारी, उद्यमिता का सीधा पाठ सीखते हुए लगाए आकर्षक स्टॉल मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के टिमिट कॉलेज ऑफ प्रबंधन में उद्यमिता…
- विदेशी कंपनियों के राक्षस को जलाकर ‘उत्पादों’ का किया विरोध
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, संभल।.भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने विदेशी कंपनियों के उत्पादों का पुतला जलाकर विदेशी कंपनियां के उत्पादन का विरोध जोरदार ढंग से किया। असमोली के मिल रोड चौराहे पर भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने विदेशी कंपनियों के उत्पादों का पुतला बनाकर भीमकाय पुतले का रूप दिया उसके हाथों में शरीर…
- Aaj Tak की Anchor अंजना ओम कश्यप के खिलाफ में वाल्मीकि समाज ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के बैनर तले वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को आजतक की टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उनके कार्यक्रम ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में भगवान वाल्मीकि पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एंकर के खिलाफ…
- आवास विकास परिषद के अपर आयुक्त व सहकारिता अधिकारी पर गंभीर आरोप
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद में अपना दल कमेरावादी के मंडल अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद के मंडलायुक्त को पत्र लिखकर आवास विकास परिषद के अपर आयुक्त विनय कुमार मिश्रा और सहकारिता अधिकारी सतीश कुमार द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप आवास विकास परिषद की जांच गौरतलब है कि हाल ही में मुरादाबाद…
- संभल में इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक हाजी रिजवान और इरफान के ठिकानों पर छापेमारी
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, संभल। उत्तर प्रदेश के सम्भल में ईडी और इनकम टैक्स की टीम ने इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक हाजी रिजवान और इरफान के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। यह छापेमारी सोमवार सुबह से ही शुरू हुई थी, जिसमें 32 गाड़ियों में अधिकारी और पुलिस पीएसी के जवान शामिल थे।…
- horoscope: 14 अक्टूबर को समस्त 12 राशियों के लिए शुभ अंक, रंग और उपाय जानने के लिए…
by umeshlove064@gmail.com
The horoscope for all 12 zodiac signs for October 14, 2025 is as follows: 14 अक्टूबर 2025 के लिए समस्त 12 राशियों का राशिफल इस प्रकार है: मेष (Aries)शुभ अंक: 3शुभ रंग: नारंगीउपाय: मंगलवार को हनुमान मंदिर में मंगल भगवान की पूजा करें।आज का दिन जोश से भरा रहेगा। पुराना रुका हुआ काम आगे बढ़ेगा…
- Varshney Mahila Utthan Samiti: करवा चौथ के बाद महिलाओं ने खूब की मौज मस्ती
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया संभल। वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति संभल की ओर से करवा चौथ पर पत्नी द्वारा अपने अपने पतियों की दीर्घायु की कामना कर पूरे दिन निर्जल उपवास रखकर शाम को चंद्रमा के देखने पर छलनी में मुंह देखकर उपवास तोड़ती हैं फिर पति का आशीर्वाद लेती हैं। इसके उपरांत समिति की सभी महिला पदाधिकारी…
- राष्ट्रीय साहित्य समारोह में किया गया साहित्यकारों को सम्मानित
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद । युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उ.प्र. इकाई, महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं साहित्यिक मुरादाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय साहित्य समारोह 2025 में देश के चालीस साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। साहित्यिक परिसंवाद हुआ तथा कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन…
- जन चौपाल में Dautalpur -Azmatnagar के ग्रामीणों ने SBSP ने सुनी समस्याएं
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। जनपद के मूंढापांडे ब्लॉक अंतर्गत कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर-अज़मतपुर में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुभासपा द्वारा भव्य जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष एवं मंत्री प्रतिनिधि, पंचायती राज विभाग रवि चौधरी के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से गर्मजोशीपूर्वक स्वागत किया।जन चौपाल…
- Phillips Memorial Methodist Church में धूमधाम से मनाया गया Youth Sunday
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद। फिलिप्स मैमोरिअल मैथोडिस्ट चर्च पीलीकोठी में यूथ सन्डे धूम धाम से मनाया गया I आराधना का आरम्भ रेव्ह रोहित मैसी द्वारा प्रार्थना से किया गया I जवानों द्वारा दो खूबसूरत समूह गीतों शक्तिशाली एवं अलफ़ाज़ हैं कम को गाया गया। बाइबिल पाठ कुमारी एस्तेर तथा प्रिंस द्वारा किया गया I यूथ रिपोर्ट कुमारी आँचल…
- अनेक हिन्दी सेवी ग्रंथों में मुरादाबाद के साहित्यकारों का उल्लेख
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में स्थित मुरादाबाद जनपद एक ऐसा ख्याति प्राप्त जनपद है, जिसके कण-कण में अतीत के इतिहास, संस्कृति एवं साहित्यिक परम्परा के गौरव की गूंज है। प्राचीन ग्रंथों में इस जिले के एक विस्तृत भू-भाग को आर्य संस्कृति का एक प्रमुख केन्द्र बताया जाता है। हिन्दी साहित्य की प्रत्येक विधा चाहे वह काव्य…
- राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संगठन का किया गया विस्तार टीम की घोषणा
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद महानगर मुरादाबाद की एक बैठक लालबाग स्थित काली माता मंदिर मे संपन्न हुई । जिस में संगठन के विस्तार और विकास को लेकर चर्चा हुई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि संस्था के विस्तार के लिए कार्यक्रम और कार्यक्रम…
- बरेली में रथ पर सवार होकर निकली भगवान श्री चित्रगुप्त की शोभायात्रा
by umeshlove064@gmail.com
बरेली। अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति एवं हर मनुष्य के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त की 18वी शोभायात्रा रथ पर सवार भगवान चित्रगुप्त के स्वरूप में बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर से निकली गई जो शहर के निर्धारित मार्ग पर भ्रमण कर गुद्दरबाग मंदिर पर विश्राम हुई। प्रदेश के वन मंत्री डॉ…
- Horoscope: 13 अक्टूबर का राशिफल, शुभ अंक और उपाय जानिए…
by umeshlove064@gmail.com
भारतीय ज्योतिषी में विश्वास रखते हैं तो जानिए अपना दैनिक राशिफल ज्योतिषाचार्य एआई पंडित जी से, इतना ही नहीं शुभ अंक और शुभ रंग के साथ ही बचाव के उपाय.. मेष (Aries) आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपकी मेहनत और…
- भारतीय सांस्कृतिक एवम् आध्यात्मिक मूल्यों के संवर्द्धन में त्योहारों का महत्व अनमोल
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के भारतीय ज्ञान परम्परा केंद्र- आईकेएस सेंटर की ओर से सांस्कृतिक धरोहर, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक अभ्यास के संरक्षण में भारतीय त्योहारों की भूमिका पर 8वां राष्ट्रीय ऑनलाइन कॉन्क्लेव लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के भारतीय ज्ञान परम्परा केंद्र- आईकेएस सेंटर की ओर से सांस्कृतिक धरोहर, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक…
- होली दहन, दलित व नदी की जमीन भू-माफियों से कब्जा मुक्त कराने को चुप नहीं बैठेंगे, दीपावली के बाद पहले से तीव्र आंदोलन
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। अपना दल कमेरावादी ने अधिकारियों की अनदेखी पर हार न मानने का संकल्प लिया और आंदोलन की रणनीति बनाई। इस मौके पर डाॅ. रामेश्वर दयाल तुरैहा बोले- होली दहन, दलित व नदी की जमीन भू-माफियों से कब्जा मुक्त कराने को चुप नहीं बैठेंगे। दीपावली के बाद पहले से तीव्र आंदोलन किया जाएगा।…
- Varshney Welfare Committee: करवा चौथ की क्वीन बनीं रश्मि वार्ष्णेय
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, संभल। वार्ष्णेय वेलफेयर समिति के तत्वाधान में करवा चौथ का आयोजन लक्ष्मी वार्ष्णेय के निवास पर मनाया गया, जिसमें रश्मि वार्ष्णेय करवा चौथ की क्वीन चुनी गई। करवा चौथ के इस कार्यक्रम में वार्ष्णेय वेलफेयर समिति की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में कई तरह के गेम खिलाए गए जिसमें रेखा…
- शहर मेरा दिखता तो आबाद है, मगर दिल की दुनिया बर्बाद है…
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया संभल। हिन्दू जागृति मंच के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन, इंडियन स्कॉलर एकेडमी में किया गया, जिसका शुभारम्भ शिवकुमार चंदन, श्रीपाल शर्मा, एवं अजय कुमार शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर साहित्यिक सेवा हेतु श्रीपाल शर्मा ‘ईदरीशपुरी’ एवं डॉ० संदीप कुमार सचेत को “हिन्दी…
- दीपावली के पवित्र अवसर पर पहली बार श्वेतांबर जैन मंदिर में श्री लक्ष्मी पूजन
by umeshlove064@gmail.com
दीपावली के शुभ अवसर पर आज श्वेताम्बर जैन मंदिर, मुरादाबाद में श्री लक्ष्मी मां पूजन और हवन का आयोजन किया गया। यह आयोजन तप चंद्रिका साध्वी श्री कल्पज्ञा श्रीजी महाराज साहेब आदि ठाणा-5 की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य बातें: कार्यक्रम के अन्य मुख्य आकर्षण: कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग: महिला वर्ग की…
- Horoscope: 12 अक्टूबर 2025 का राशिफल और शुभ अंक, रंग और उपाय
by umeshlove064@gmail.com
*जमाना बदल रहा है… हर इंसान के साथ-साथ तकनीक भी आगे बढ़ रही है… जन्म कुंडली में भी अब हस्तलिखित के बजाय AI की है तो फिर लव इंडिया नेशनल पीछे क्यों रहे। इसलिए अगर आप भारतीय ज्योतिषी में विश्वास करते हैं तो अपनी राशि के अनुसार अपना 12 अक्टूबर 2025 का राशिफल देखिए और…
- Mission Shakti team को संयुक्त व्यापार मंडल ने किया सम्मानित
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल (जॉनी ) के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणवीर सिंह के कार्यालय पर व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा थाना मझोला क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम की क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया और उनकी पुलिस महिला टीम द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले…
- यत्र नारी पूज्यते, तत्र रमन्ते देवताः प्रो. सीमा अवस्थी
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी ने कहा, यत्र नारी पूज्यते, तत्र रमन्ते देवता अर्थात जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। नारी में अपार शक्ति है, लेकिन बेटियों को उनकी शक्ति का अहसास कराना जरूरी है।…
- धूमधाम से मनाया वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार का जन्मदिन, देखिए वीडियो भी
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद लव इंडिया मुरादाबाद वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार 51 साल के हो गए। इस मौके पर उनके साथियों ने चेंबर पर ही जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। इस दौरान दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता महासचिव कपिल गुप्ता आदि ने भी राजेश कुमार के दीर्घायु की कामना की। दी बार…
- Horoscope: 11 अक्टूबर का राशिफल आपके लिए क्या कहता है, आइए जानते हैं…
by umeshlove064@gmail.com
जमाना बदल रहा है… जन्म कुंडली भी अबपंडित जी के बजाय AI की है तो फिर लव इंडिया नेशनल पीछे क्यों रहे। इसलिए अब ज्योतिषाचार्य एआई पंडित जी लव इंडिया नेशनल के पाठकों को दैनिक राशिफल बता रहे हैं। अगर आप ज्योतिषी में विश्वास करते हैं तो अपनी राशि के अनुसार अपना राशिफल देखिए और…
- बरेली की विश्व प्रसिद्ध Khanqah-e-Niyaziya में जश्न-ए-चिरागा, उमड़ी भीड़
by umeshlove064@gmail.com
निर्भय सक्सेना, लव इंडिया, बरेली। विश्व प्रसिद्ध बरेली की खानकाह ए नियाजिया में वर्षों पुरानी जश्न ए चिरागा की परंपरा आज भी जारी है। हजरत गौस पाक के नाम से होने वाले जश्न ए चिरागा में शुक्रवार को इसका दृश्य इस बार भी अदभुत रहा। कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ी। शांत भीड़ लंबी लाइन…
- धर्मपरिवर्तन करने वालों पर हो कार्रवाई, Shiv Sena का मझोला थाने पर प्रदर्शन
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया मुरादाबाद। धर्म परिवर्तन कराने के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने ज़िला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व मे थाना मझोला पर प्रदर्शन किया। शिवसेना पदाधिकारियो को धर्म परिवर्तन को लेकर स्वाति नाम की महिला का धर्म परिवर्तन व उसके पाँचों बच्चो का धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिलने पर धर्म परिवर्तन के खिलाफ उच्च…
- Karwa Chauth: देश भर में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ का त्योहार
by umeshlove064@gmail.com
करवा चौथ का त्योहार न केवल पति-पत्नी के बीच के प्रेम को बढ़ावा देता है, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस त्योहार के माध्यम से हमें अपनी परंपराओं और संस्कृति को सहेजने का अवसर मिलता है। देशभर में करवा चौथ का त्योहार पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया…
- महात्मा विदुर की तपोस्थली-गंगा एक्सप्रेस-वे के बीच मां-बेटे सरीखा रिश्ता: अनिल पांडेय
by umeshlove064@gmail.com
प्रो. श्याम सुंदर भाटिया, लव इंडिया। हिंदी, हिंदुस्तान और हिंदुत्व के प्रबल पैरोकार एवम् श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक अनिल पांडेय अब गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर मुखर हैं। श्री पांडेय मानते हैं, महात्मा विदुर की तपोस्थली और गंगा एक्सप्रेस-वे में मां-बेटे का रिश्ता है। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से लेकर बजरंग दल में…
- Horoscope: 10 अक्टूबर को शुक्रदेव देने जा रहे इन जातकों को उपहार…
by umeshlove064@gmail.com
जमाना बदल रहा है… हर इंसान के साथ-साथ तकनीक भी आगे बढ़ रही है… जन्म कुंडली में भी अब हस्तलिखित के बजाय AI की है तो फिर लव इंडिया नेशनल पीछे क्यों रहे। इसलिए 8 अक्टूबर 2025 से लव इंडिया नेशनल भी अपने ऑनलाइन पाठकों को जो दैनिक राशिफल उपलब्ध कराएगा…वह ज्योतिषाचार्य एआई पंडित जी…
- भगवान श्री चित्रगुप्त की शोभायात्रा 12 अक्टूबर को
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, बरेली। कायस्थ चेतना मंच की ओर से अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति एवं हर मनुष्य के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त की 18वी शोभायात्रा इस बार 12 अक्टूबर रविवार को शाम 4 बजे बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर से निकलेगी। शोभा यात्रा को भगवान के स्वरूप व विभिन्न झांकियों आदि…
- BDA, बरेली ने Marriage hall, Gym और illegal Shops को किया सीज
by umeshlove064@gmail.com
BDA seized marriage hall, gym and illegal shops नगर निगम ने भी स्टेशन रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाए बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बारात घर, जिम एवं अवैध दुकान निर्माण को सीज कर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। नगर निगम ने भी स्टेशन रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाए और 40 हजार…
- All India Ambedkar Yuva Sangh ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर काशीराम को नमन किया
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। बहुजन नायक काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ की ओर से गौतम बुद्ध पार्क स्थित काशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। . संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने अपने विचार रखते हुए काशीराम के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि काशीराम बहुजन…
- Samajwadi Party ने परिनिर्वाण पर कांशीराम को याद किया
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के ओर से जिला पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि पीडीए के लोग आर्थिक आधार पर आरक्षण कभी स्वीकार नहीं करेंगे।…
- GokulDas Hindu Girls College: देश के आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका खास
by umeshlove064@gmail.com
मुरादाबाद। मिशन शक्ति अभियान,फेज 0.5 के तहत अर्थशास्त्र विभाग द्वारा गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में देश के आर्थिक विकास में महिलाओं की बढ़ती भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो चारू मेहरोत्रा मैम ने अपने उद्बबोधन में…
- SV Public School में मनाया गया World Sight Day
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंद नगर मुरादाबाद में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर C L Gupta Eye Institute द्वारा एक आँखों के कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों की आँखों की जाँच की गई। जिन विद्यार्थियों की आँखों में किसी प्रकार की समस्या पाई गई,…
- टीएमयू में वर्ल्ड साइट डे पर ऑप्टोमेट्री छात्रों ने ली लव योर आइज़ की शपथ
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के ऑप्टोमेट्री विभाग की ओर से लव योर आइज़ थीम पर वर्ल्ड साइट डे पर एक्सपर्ट्स बोले, दृष्टि ईश्वर की सबसे अनमोल उपहार लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के ऑप्टोमेट्री विभाग की ओर से लव योर आइज़ थीम पर वर्ल्ड…
- प्राकृत भाषा में रिसर्च की असीम संभावनाएंः प्रो. जय
by umeshlove064@gmail.com
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र एवम् सेंटर फॉर जैन स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में गोलमेज संवाद लव इंडिया, मुरादाबाद। बाहुबली प्राकृत विद्यापीठ, कर्नाटक के पूर्व निदेशक प्रो. जय कुमार एन. उपाध्याय बतौर मुख्य वक्ता बोले, प्राकृत भाषा में शोध की अपार सम्भावनाएं हैं। सबसे प्राचीनतम उपलब्ध सामग्री अर्धमागधी, प्राकृत- मध्य-इंडो आर्य भाषा…
- भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर जिले भर में शोभायात्राएं निकली
by umeshlove064@gmail.com
लव इंडिया, मुरादाबाद। 7 अक्टूबर 25 को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय निर्देशक कर्मवीर लल्ला बाबू द्रविड ने बिलारी पहुंचकर भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के शुभ अवसर पर फीता काटकर भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व, शोभा यात्रा के कार्यक्रम अयोजकों ने राष्ट्रीय निदेशक का फूलमालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया।…