संभल के कांग्रेसियों ने खुद को दिल्ली में नजरबंद किए जाने का दावा किया

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल/ दिल्ली। गुजरात कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाने के बाद उन्हें 30 दिन की जमानत और अपील के लिए छूट दी गई इसके बावजूद मोदी सरकार द्वारा नफरत की भावना से 24 घंटे के अंदर उनकी संसद की सदस्यता रद्द करने के विरोध में जब देशभर से कांग्रेस जन अपने प्रिय नेता राहुल गांधी के समर्थन में दिल्ली एआईसीसी दफ्तर पहुंचे तथा मोदी सरकार पर प्रश्नचिन्ह लगाने की इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी देश भर में कई जगह घटित हो चुकी है और भाजपा द्वारा न्यायालय के सजा सुनाए जाने के बाद भी अपने नेताओं को न केवल अपील में जाने का मौका दिया अपितु उनके पक्ष में तर्क वितर्क भी किए हैं तब क्यों राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे के अंदर अंदर आनन-फानन में समाप्त की गई।

क्या भ्रष्ट अदानी पर सवाल उठाना पाप है, क्या लोकतंत्र को बचाना असंवैधानिक है। इसका जवाब मांगने के लिए कांग्रेसी सड़कों पर आना चाहते थे जिस पर समस्त कांग्रेस जनों को मोदी सरकार की भारी पुलिस बल ने आईसीसी के अंदर ही नजरबंद किया। इस अवसर पर संभल से पहुंचे शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, शिव किशोर गौतम पीसीसी, जीतपाल यादव, अभिषेक कुमार आदि भी नजरबंद किए गए। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने इस तरह के किसी भी मामले से इनकार किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *