छात्रों ने प्लास्टिक की बोतलों से गुलदस्ता बनाने की कला सीखी

India

हमीरपुर। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ की ओर से पृथ्वी बचाओ सप्ताह मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ईको क्लब प्रभारी रोमा टेगता ने किया। पृथ्वी दिवस पर बच्चों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जागरूक करने और अपने ग्रह को सुंदर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए रचनात्मक गतिविधियां करवाई गईं।
बच्चों को वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। बारहवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों ने प्लास्टिक की बोतलों को गुलदस्ते में बदल कर अपशिष्ट पदार्थों को पुन: उपयोग करने की कला सीखी। वहीं, बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग, शो एंड टेल जैसी अन्य गतिविधियां करवाई गईं। इसमें छात्रों को कलात्मक और रचनात्मक कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया। प्रधानाचार्य सुनील चौहान ने पर्यावरण बचाने के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, नालंदा शिक्षण संस्थान झनियारी हमीरपुर में भी पृथ्वी दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *