भविष्य में संगठन को और मजबूत बनाने एवं समाज सेवा का संकल्प लिया

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब


लव इंडिया, बरेली। हिंदू सेना एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के कार्यक्रम में होली का स्नेह मिलन एवम फूलों की होली कार्यक्रम ने समां बांध दिया जिसमें होली गीतों पर उपस्थित गणमान्य लोग भी जमकर थिरके।

कृष्ण लीला स्थल पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन संगठन के अध्यक्ष डॉ अंशू दीपक सक्सेना आरव एवं अनुज सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री चित्रगुप्त वंदना से हुआ। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की सुंदर झांकी एवं बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति भी दी गई। इसके उपरांत पत्रकार बन्धुओं का मोमेंटो देकर सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में फूलों की होली ने सुंदर समां बांध दिया जिसमें होली गीतों पर समस्त श्रोतागण जमकर थिरके। कार्यक्रम के अंत में संगठन अध्यक्ष डॉ अंशू दीपक सक्सेना आरव एवं अनुज सक्सेना द्वारा प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और संगठन पदाधिकारियों को भविष्य में संगठन को और मजबूत बनाने एवं समाज सेवा का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर बीजेपी महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना एवं महिला अध्यक्ष नीलम जेठा, डॉ विनोद पागरानी, लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, शिव कुमार बरतरिया, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदु, श्यामदीप सक्सेना, अश्विनी कमठान, आलोक सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय, सुमित श्रीवास्तव, डॉ पूर्णिमा अनिल, पार्षद शालिनी जौहरी, चित्रा जौहरी, डॉ अर्चना जैन, मंगलेश सक्सेना, अतुल जौहरी, तपस जौहरी, उद्देश्य सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, अंकुर सक्सेना, अनुराग सक्सेना, वीरेंद्र अटल आदि उपस्थित रहे।

मंच का संचालन सुरभि सक्सेना ने किया। महिला मोर्चा से अध्यक्ष गौरी दीपक सक्सेना, ऋचा सक्सेना, शिवाली श्रीवास्तव, प्रतिभा जौहरी, प्रियंका तिवारी, रचना सक्सेना, धीरज सक्सेना शिवांगी ज्योति, पूजा सक्सेना, अर्चना सक्सेना आदि समस्त पदाधिकारी एवं हिन्दू समाज के अतिथिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *