भारत राइस ब्रांड के तहत 29 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर चावल बेचेगी सरकार

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, दिल्ली। केंद्र सरकार ने एलान किया कि वह आम आदमी को राहत देने के लिए अगले हफ्ते से खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर भारत राइस ब्रांड के तहत चावल बेचेगी। सरकार की ओर से यह भी बताया गया है कि व्यापारियों को चावल के स्टॉक का खुलासा भी करने को कहा गया है।

केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विभिन्न किस्मों के चावल निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद पिछले एक साल में चावल की खुदरा और थोक कीमतों में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सरकार ने दो सहकारी समितियों नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) के साथ-साथ खुदरा शृंखला केंद्रीय भंडार के माध्यम से खुदरा बाजार में सब्सिडी वाले ‘भारत चावल’ (भारत राइस) को 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का फैसला किया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी भारत राइस की बिक्री होगी। भारत चावल अगले सप्ताह से बाजार में 5 किलो और 10 किलो के पैक में उपलब्ध होगा।

The government will sell rice under the Bharat Rice brand at the rate of Rs 29 per kg. The government on Friday announced that to provide relief to the common man, it will sell rice under the Bharat Rice brand in the retail market at the rate of Rs 29 per kg from next week. Will sell. It has also been told by the government that traders have been asked to disclose the stock of rice. Union Food Secretary Sanjeev Chopra said at a press conference on Friday that despite the ban on export of various varieties of rice, retail and wholesale prices of rice have increased by about 15 per cent in the last one year. The Government has launched subsidized ‘Bharat Rice’ in the retail market through two cooperative societies, National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Limited (NAFED) and National Cooperative Consumers Federation of India Limited (NCCF) as well as through the retail chain Kendriya Bhandar. ) has decided to sell at Rs 29 per kg. Bharat Rice will also be sold on e-commerce platforms. Bharat Rice will be available in the market in packs of 5 kg and 10 kg from next week.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *