विजिलेंस ने रिश्वत लेते एसीएमओ व लेखाकार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना

लव इंडिया, रुद्रपुर। विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छापा मार कर एसीएमओ डॉ तपन कुमार शर्मा व लेखाकार अनिल जोशी को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान सीएमओ मनोज कुमार शर्मा भी मौजूद थे। विजिलेंस की कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

#Vigilance team has taken major action. The team raided the Chief Medical Officer’s office and arrested ACMO Dr. Tapan Kumar Sharma and Accountant Anil Joshi red-handed while accepting a bribe of Rs 16,000. During this, CMO Manoj Kumar Sharma was also present. Due to the action of vigilance, there has been a stir in the health department.

ग्राम घोसी कुआं थाना खटीमा उधम सिंह नगर के रहने वाले पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी रोग के निदान हेतु ऊधमसिंह नगर के गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार की धनराशि का भुगतान करने के एवज में कमीशन मांगा जा रहा है। इस पर 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सीएमओ कार्यालय के लेखाकार अनिल जोशी और रिश्वत की मांग करने वाले एसीएमओ तपन को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

#Rajendra Singh Mehta, President of Purnagiri Devbhoomi Utthan Samiti, a resident of Village Ghosi Kuan Police Station Khatima Udham Singh Nagar, had lodged a complaint in Vigilance that the amount of publicity through street plays in the village of Udham Singh Nagar for the diagnosis of TB disease by the Health Department. In lieu of payment, commission is being sought. Taking a bribe of Rs 16,000 on this, the accountant of the CMO office, Anil Joshi, and ACMO Tapan, who demanded the bribe, were arrested. Action was taken against them under the Prevention of Corruption Act.

इनमें अनिल जोशी पुत्र शेखर चन्द्र जोशी ( 32 वर्ष) लेखाकार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगरनिवासी हल्दूचौड़ निकट रेलवे क्रांसिंग थाना लालकुआं जनपद नैनीताल का रहने वाला है। जबकि तपन कुमार शर्मा पुत्र स्व. आर आर शर्मा ( 48 वर्ष)अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रपुर उधम सिंह नगर निवासी मौ. पक्का कटरा कोतवाली आंवला जनपद बरेली उप्र. हाल निवासी सरकारी क्वाटर पुराना जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय इन्द्रा चौक के पास रुद्रपुर का रहने वाला है।

#Among them, Anil Joshi’s son Shekhar Chandra Joshi (32 years), Accountant, Medical Health and Family Welfare Department, Rudrapur district, Udham Singh Nagar resident, Halduchaud, near railway crossing station, Lalkuan, district Nainital. While Tapan Kumar Sharma’s son Late. RR Sharma (48 years) Additional Chief Medical Officer Rudrapur Udham Singh Nagar resident Mau. Pakka Katra Kotwali Amla District Bareilly U.P. Hall resident is a resident of Rudrapur near Government quarter old Jawahar Lal Nehru Hospital, Indra Chowk.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *