राहुल ने GST-बेरोजगारी को लेकर फिर मोदी सरकार पर किया हमला, अखिलेश बोले- GST मतलब ‘गई सारी तन्ख्वाह’

India Uttar Pradesh युवा-राजनीति

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. जीएसटी की दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर राहुल गांधी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने एक बार फिर से इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहकर संबोधित किया. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने देश में बेरोजगारी के मसले पर भी सरकार पर कटाक्ष किया.कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार सिर्फ टैक्स को बढ़ाने में लगी है. देश में नौकरी नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था को चौपट कर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में जीएसटी की दरों में इजाफे के कारण महंगी होने वाली वस्तुओं की एक लिस्ट ट्विटर पर साझा करते हुए टैक्स को “गब्बर सिंह टैक्स” के रूप में संदर्भित किया.

राहुल गांधी ने लिखा, ”हाई टैक्स, कोई नौकरी नहीं. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे नष्ट किया जाए, इस पर बीजेपी का मास्टरक्लास.देश में दूध से बने पैकेट बंद प्रोडक्ट्स की कीमत सोमवार से बढ़ गई है. दूध से बनने वाली पैकेट बंद और लेबल वाले प्रोडक्ट पर जीएसटी 5% बढ़ा दी गई है. इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जीएसटी को ‘गई सारी तनख्वाह’ करार दे दिया है.

उन्होंने ट्वीट किया कि आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफर सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है, उससे दुखी होकर जीएसटी का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है… ‘गयी सारी तनख्वाह’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *