एशिया के बड़े पुस्तकाल्यों में शुमार रजा लाइब्रेरी का टीएमयू के श्रीप्रेम प्रकाश एजुकेशन कॉलेज के छात्रों ने किया भ्रमण

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी शिक्षा-जॉब

टीएमयू के श्री प्रेम प्रकाश एजुकेशनकॉलेज का रजा लाइब्रेरी भ्रमण। 250 बरस पुरानी यह लाइब्रेरी एशिया के बड़े पुस्तकाल्यों में शुमार ।

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के श्री प्रेम प्रकाश मेमोरियल एजुकेशन कॉलेज की ओर से बीए-बीएड एकीकृत पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं नेे रजा लाइब्रेरी रामपुर का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। 250 बरस पुरानी यह लाइब्रेरी एशिया के बड़े पुस्तकाल्यों में शुमार होती है। 98 सदस्यों की एजुकेशन विजिट को रजा लाइब्रेरी के असिस्टेंट लाइब्रेरियन मोे. फैसल खान ने लाइब्रेरी के इतिहास पर प्रकाश ड़ालते हुए बताया, लाइब्रेरी में 7वीं शताब्दी की हस्त लिखित कुरान उपलब्ध है, जिसकी एक डमी कॉपी लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ईरान भी गए थे। प्रधानमंत्री ने इस डमी कॉपी को ईरान के राष्ट्रपति को भेंट किया। मों. खान ने बताया, लाइब्रेरी में लगभग 17,000 हस्तलिखित पुस्तकें, 83,000 प्रिंटेड पुस्तकें आदि हैं। पुस्तक रूपी इस अनमोल खजाने के अलावा रजा लाइब्रेरी 5,000 चित्रकलाओं से सुसज्जित है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अशोक लखेरा ने बताया, शैक्षिक भ्रमणों से छात्र-छात्राएं अपडेट होते हैं। शैक्षिक भ्रमण में डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. शैफाली जैन, डॉ. मुक्क्ता गुप्ता, श्रीमती पूनम चौहान, श्री महेश कुमार के साथ-साथ सभी सेमेस्टर्स के 92 छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *