पश्चिम बंगाल में बैन ‘द केरल स्टोरी’ यूपी में टैक्स फ्री

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का आदेश दे दिया हैं। यहीं नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे।

After Madhya Pradesh, now the film ‘The Kerala Story’ has been made tax free in Uttar Pradesh as well. Please tell that CM Yogi Adityanath has ordered to make this film tax free. Not only here, CM Yogi Adityanath will watch this film with his cabinet.

इससे पहले मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री

बताते चले कि इससे पहले मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री किया था। जिसके बाद अब योगी सरकार ने भी ऐसा ही फैसला किया है। लेकिन फिल्म अभी भी विवाद में घिरी हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी गई है। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने भी फिल्म को बैन कर दिया है। इससे पहले, तमिलनाडु में फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए थे।

It goes on to say that earlier the BJP government in Madhya Pradesh had made the film The Kerala Story tax free. After which now the Yogi government has also taken a similar decision. But the film is still mired in controversy. At the same time, a ban has been imposed on showing this film in West Bengal and Tamil Nadu. Mamta government has also banned the film in West Bengal. Earlier, the shows of the film were canceled in Tamil Nadu.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *