हर तरह की सिद्धियों को प्रदान करने वाली हैं मां सिद्धिदात्री : अजय शर्मा

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, संभल। श्री गुरुद्वारा कोट पूर्वी (Sri Gurudwara Kot East)में आयोजित सामूहिक व्रत पारायण कार्यक्रम (mass fasting program) मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। अनेक समाजसेवियों का अभिनंदन किया गया और मां सिद्धिदात्री के पूजन अनुष्ठान के साथ मां सिद्धिदात्री को हर प्रकार की सिद्धि प्रदात्री बता कर सामूहिक व्रत उपवास पारायण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हिंदू जागृति मंच (Hindu Jagriti Manch)द्वारा आयोजित सामूहिक व्रत उपवास पारायण कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरदार कुलबीर सिंह, सरदार हरदीप सिंह, अरविंद शंकर शुक्ला, प्रदीप कुमार शुक्ला, विष्णु कुमार ने मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा अर्चना करते हुए सामूहिक आरती की।

इस अवसर पर वीर खालसा सेवा दल (Veer Khalsa Seva Dal) के अध्यक्ष सरदार कुलबीर सिंह (President Sardar Kulbir Singh), तथा हिंदू जागृति महिला मंच (Hindu Jagriti Mahila Manch) की जिला प्रवक्ता शालिनी रस्तोगी ने संयुक्त रूप से कुछ समर्पित सेवारत और संगठन के माध्यम से हर पल सक्रिय रहने वाले 10 समाजसेवियों को दुर्गा मां की प्रतिमा, गुरु गोविंद सिंह जी का चित्र तथा भगवा पटका भेंट करके सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में अजय कुमार शर्मा, अनंत कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, श्रीमती नेहा मलय, श्रीमती सरिता गुप्ता, श्रीमती आशा गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, परीक्षित कुमार मोगिया, अंकुर रस्तोगी, सुबोध कुमार गुप्ता रहे। इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि मां सिद्धिदात्री सभी सिद्धियों की जननी है। वह अपने भक्तों को किसी भी सिद्धि का वरदान उपहार के रूप में दे सकती हैं। नवरात्रि में महानवमी मां सिद्धिदात्री को समर्पित होती है।

इस अवसर पर सुनीता यादव, सिद्धांत त्रिवेदी, सरदार कुलबीर सिंह, आदि ने विचार व्यक्त करते हुए मां सिद्धिदात्री की भक्ति में शक्ति बता कर उपस्थित जनसमुदाय को व्रत उपवास पारायण करने और कराने को प्रेरित किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी अंकुर रस्तोगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *