मोबाइल टेक्निशियन की नीयत बिगड़ी, हसीना से बोला- जैसा तुम वीडियो में कर रही हो, वैसा ही मुझे तुम्हारे साथ करना है…

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। मरम्मत के लिए आए मोबाइल के डाटा को देखकर मोबाइल टेक्निशियन की नीयत बिगड़ गई और मोबाइल वाली हसीना से बोला- जैसा तुम वीडियो में कर रही हो, वैसा ही मुझे तुम्हारे साथ करना है। युवती नहीं मानी तो मोबाइल टेक्निशियन ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए। अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

यह मामला है पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का। इस गांव में संभल जनपद के असमोली थाना अंतर्गत ग्राम भैसोड़ा का अरमान पुत्र मंगा मोबाइल सही करने के लिए आता था गांव की 21 साल की एक युवती ने जुलाई 20 24 में अपना मोबाइल सही करने के लिए दिया तो अरमान ने कहा कि ठीक करने में समय लगेगा, मैं इसे घर से ठीक करके कल दे दूंगा। अगले दिन मोबाइल तो दे दिया लेकिन मोबाइल का डाटा और वीडियो आ रह मोबाइल टेक्निशियन ने चुरा लिए।

उसके बाद युवती से कहा कि जैसा वीड़ियो में तुम कर रही हो, मुझे भी तुम्हारे साथ ऐसा ही करना है, वरना मैं तुम्हारी वीड़ियो वायरल कर दूंगा। इस पर युवती ने अरमान से कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत जिन्दगी है। इसमें दखलअन्दाजी मत करो और अपने मोबाइल से मेरी सारी वीडियों डिलीट कर दो। उक्त अरमान ने कहा कि मैं घर जाकर डिलीट कर दूंगा, परन्तु वीड़ियो डिलीट नही की, बल्कि अरमान, ब्लैकमेल करने लगा। बाद में अरमान ने वीडियो को गांव और आसपास के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दी। परेशान युवती ने परिजनों को जानकारी दी और इसके बाद पाकबड़ा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!