खटीमा की हर समस्या का होगा समाधान ः सीएम

India Uncategorized युवा-राजनीति

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या से वाकिफ हूं। शारदा सागर क्षेत्र में आने वाले सातों गांवों को जलभराव और जमीन संबंधी समस्या का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।
रविवार को तराई नगरा गांव स्थित अपने आवास पर जन समस्याएं सुनते सीएम ने कहा कि खटीमा की जनता के बल पर ही आज वह प्रदेश के मुखिया बने हैं। खटीमा के विकास कार्यों पर पूरी नजर बनी हुई है। शाम करीब सात बजे धामी उप शारदा नहर के 22 पुल, बंधा और सिसैया गांव पहुंचे। उन्होंने पानी में डूबने वाले आंगनबाड़ी केंद्र को भी देखा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैया लाल ने ग्रामीणों के दर्द को रखा।
सीएम ने डूब क्षेत्र के ग्राम सिसैया, बंधा, बगुलिया, खेलड़िया, खैरानी, झाउपरसा आदि गांवों को जलभराव की समस्या से जल्द ही निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। धामी ने कहा कि किसी के भी जलसमाधि लेने की जरुरत नहीं है। इससे पहले पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, राजेश शुक्ला, डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी टीसी मंजूनाथ, ने सीएम का स्वागत किया। सीएम रामलीला मैदान में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने भी पहुंचे।
ये रहे मौजूद
ग्राम प्रधान संत लाल, विनोद कुमार, रामायण मास्टर, पूर्व प्रधान हृदयानंद, राम बढ़ई, रामायण राम, छोटे लाल, प्रभु नाथ, हंसराज, धन सिंह बिष्ट, प्रवीन कुमार, शारदा देवी, फूलमती देवी, सोनू देवी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *