अब 65 साल से अधिक उम्र के लोग भी नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीद सकेंगे

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब


भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने की 65 वर्ष की आयु सीमा की बाध्यता हटा दी है।अब 65 साल से अधिक उम्र के लोग भी नई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीद सकेंगे। इसका मकसद बाजार को व्यापक बनाने के साथ स्वास्थ्य देखभाल खर्चों से पर्याप्त सुरक्षा को बढ़ावा देना है।The Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) has removed the age limit of 65 years for buying a health insurance policy. Now people above 65 years of age will also be able to buy a new health insurance policy. Its purpose is to broaden the market as well as promote adequate protection against health care expenses.

पहले के दिशानिर्देशों के तहत व्यक्तियों को सिर्फ 65 वर्ष की आयु तक नई बीमा पॉलिसी खरीदने की अनुमति थी। अब एक अप्रैल, 2024 से प्रभावी हालिया संशोधन के साथ किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति नई बीमा पॉलिसी खरीद सकता है।Under the earlier guidelines, individuals were allowed to buy a new insurance policy only till the age of 65. Now with the recent amendment effective from April 1, 2024, any person of any age can buy a new insurance policy.

कैंसर से पीड़ित व्यक्तियों के लिए जारी करनी होगी पॉलिसी

अधिसूचना में बीमा कंपनियों को प्री- एग्जिस्टिंग बीमारियों वाले व्यक्तियों को पॉलिसी जारी करने का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत बीमा कंपनियां अब कैंसर, हृदय या गुर्दा फेल और एड्स जैसी गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को पॉलिसी बेचने से मना नहीं कर सकेंगी।The notification has ordered insurance companies to issue policies to people with pre-existing diseases. Under this order, insurance companies will no longer be able to refuse to sell policies to people with serious illnesses like cancer, heart or kidney failure and AIDS.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *