Aadhaar and UPI जैसी सेवाएं एक पोर्टल पर मिलेंगी

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब


Aadhaar and UPI News: केंद्र सरकार एक नया एकीकृत पोर्टल लाने जा रही है। इस पोर्टल पर आधार, यूपीआई और सरकारी ई-कॉमर्स पोर्टल ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ओएनडीसी जैसी सभी सरकारी सुविधाएं मिलेंगी। इससे आम लोगों को सुविधा होगी। इन सेवाओं के लिए लोगों को अलग-अलग ऐप और पोर्टल पर नहीं जाना होगा। फिलहाल, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लिए अलग-अलग ऐप्स और पोर्टल मौजूद हैं। भारत में ऑनलाइन की बढ़ती मांग को देखते हुए अब केंद्र सरकार भी ऑनलाइन सेवा के जरिए लोगों के पास अपनी सुविधाएं पहुंचाना चाहती है।

एक रिपोर्टके अनुसार, आने वाले पांच साल में डिजिटल सेवाओं का वैश्विक बाजार करीब 100 अरब डॉलर के पार जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पोर्टल को लॉन्च करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यानी मैएती ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए सभी मंत्रालय और उनसे संबंधित विभागों को बाकी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रॉस्ट्रक्चर की रुपरेखा तैयार करने का निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *