बिल्कीस बानो प्रकरण में मशाल जुलूस निकालने पर सपा अध्यक्ष शाने अली शानू गिरफ्तार, जेल जाते वक्त बोले- सरकार कर रही सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। बिल्कीस बानो केस (Bilkis Bano case) के सजा याफ्ता कैदियों को रिहा करने के खिलाफ मशाल जुलूस (torch procession) निकालने पर पुलिस ने महानगर अध्यक्ष समेत तीन के नामजद व चालीस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुगलपुरा पुलिस ने निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू (SP President Shane Ali Sanu) को गिरफ्तार (arrested) करके अदालत में पेश किया। विद्वान जज ने शानू को न्यायिक हिरासत( judicial custody) में जेल भेज दिया है।

थाना मुगलपुरा पुलिस ने शाने अली शानू के अलावा अतहर अंसारी और तालिब अंसारी को नामजद किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दरोगा की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में धारा 147, 107, 285, 153-ए, 153-बी, 188, 291 और 505-2 लगाई गई है।

पुलिस ने सुबह ही शाने अली को गिरफ्तार कर लिया था। शानू से मिलने व सिफारिश लेकर आने वालों को देखते शाने अली को पाकबड़ा थाने भेज दिया गया। दोपहर में शाने अली शानू को सिविल लाइन अस्पताल लाया गया। यहां सपा नेताओं की भीड़ लगने पर उन्हें अदालत ले जाया गया। अदालत ने शाने अली को न्यायिक अभिरक्षा में रखने का आदेश दिया है।

सपा अध्यक्ष से मिलने आए सपा विधायक (sp mla)कमाल अख्तर ने कहा है कि भाजपा सरकार सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। सरकार सपा की आवाज को दबा नहीं सकती है। निर्वतमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि सपा का इतिहास संघर्ष का रहा है। सपाई जेल जाने से नहीं डरते हैं, हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा है कि सरकार हक की आवाज को दबाना चाहती है। सपा जनता के हितों और सरकार की नाइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।

कचहरी परिसर में शाने अली शानू ने पत्रकारों से कहा है कि पुलिस ने उनकी आवाज दबाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया है। जुलूस की वीडियो (video of procession) देखने से साफ हो जाएगा कि हमने शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि आंदोलन की सूचना भी दो दिन पहले ही खुफिया तंत्र को दे दी गई थी। शाने अली से मिलने आने वालों में अतहर अंसारी आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *