अल्पसंख्यक कांग्रेस बिल्किस बानो के दोषियों की रिहाई निरस्त करने की मांग को लेकर सप्ताह भर न्याय अभियान चलायेगी

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वाईस चेयरमैन मुहम्मद अहमद

लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वाईस चेयरमैन मुहम्मद अहमद ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि गोधरा कांड में बिलकिस बानो के साथ हुए सामूहिक बलात्कार व उनकी 3 साल की बेटी सहित परिवार के साथ लोगों की हत्या करने वाले 11 दोषियों की सजा माफ करने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से 22 अगस्त से एक हफ़्ते तक चलने वाले बिलकिस बानो न्याय हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर रही है। 11 दरिंदो की सजा माफ करने के विरोध में अल्पसंख्यक कांग्रेस के इस अभियान में महिला कॉलेजों और मोहल्लों में हस्ताक्षर अभियान, फेसबुक लाईव, जन सम्पर्क और कैंडल मार्च आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि 2008 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट की जज यूडी साल्वी ने अपने फैसले में बिल्किस के बयानों को निर्भिक्ता भरा बताया था जिससे अपराधियों की सज़ा सुनिश्चित हो पायी थी। अगर गुजरात सरकार द्वारा बिल्किस के दोषियों की रिहाई पर सर्वोच्च न्यायालय चुप रहा तो भविष्य में कोई भी बलात्कार पीड़िता सरकारी संरक्षण प्राप्त अपराधियों से न्याय पाने के लिए साहस नहीं दिखा पाएगी।

मुहम्मद अहमद ने कहा कि बिल्किस बानो के न्याय के लिए कांग्रेस संकल्पबद्ध है जबकि सपा और बसपा जैसी पार्टियां बिल्किस के मुद्दे पर एक बयान तक जारी नहीं करतीं। जिससे साबित होता है कि उन्हें मुसलमानों से सिर्फ़ वोट चाहिए। उनके साथ हो रहे अन्याय से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *