स्वर्णकार समाज की सुरक्षा के लिए योगी सरकार की कई खास योजनाएं विचारणीय : गिरीश चंद्र वर्मा

India Uttar Pradesh

संजीव गुप्ता लव इंडिया संभल। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन (रजि0),जिला संभल द्वारा वर्मा फार्म हाउस (निकट जिला अस्पताल),संभल में स्वर्णकार समाज की मण्डलीय विशेष बैठक आयोजित की गई । जिसमें स्वर्णकार व्यापारियों की सुरक्षा, जिला संभल कार्यकारिणी का विस्तार एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। सर्वप्रथम सम्मानित अतिथियों द्वारा भारत माता व अजमीढ़ महाराज जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ।तदुपरांत बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना व अतिथियों के सत्कार में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।

इसके उपरांत कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि* उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के *प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम समाज में देखते हैं कि स्वर्णकार व्यापारी भाइयों के साथ आए दिन लूटपाट व उनकी हत्याओं जैसी दर्दनाक घटनाएं घटित होती रहती हैं ,जिससे सोने -चांदी का कारोबार करने वाले स्वर्णकार भाइयों में असुरक्षा व भय का माहौल पैदा हो जाता है। इसके लिए हम चाहते हैं कि देश व प्रदेश में जिस जिले में भी यदि ऐसी घटना होती है तो तुरंत वहां के प्रशासनिक अधिकारी अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। साथ ही स्वर्णकार बंधुओं को राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी सहभागिता बढ़ानी होगी ,ताकि सरकार तक वह अपनी बात आसानी से पहुंचा सके ।

विशिष्ट अतिथि* सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश, *एडवोकेट गिरीश चंद्र वर्मा* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा स्वर्णकार समाज सोने – चांदी का कारोबार सदियों से करता चला आ रहा है, लेकिन आज उनकी सुरक्षा को लेकर जो बातें होती हैं वह सरकार के लिए विचारणीय है, क्योंकि स्वर्णकार बंधु समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आगे उन्होंने कहा हमें अपनी बात सरकार तक पहुंचाने व अधिकारों को प्राप्त करने के लिए राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में आगे आना होगा और इसके लिए आज के युवा स्वर्णकार बंधुओं को पहल करनी होगी।

विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी कपिल सिंघल* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा स्वर्णकार बंधु समाज में अपनी अलग पहचान व स्थान रखते हैं, इनकी सुरक्षा करना सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है तथा इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बहुत आवश्यक है। हालांकि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार अपराधियों को सजा देने के लिए बहुत सक्रिय है।

एसोसिएशन के *जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शरण वर्मा* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि *उत्तर- प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन (रजि०*) का उद्देश्य व्यवसायिक, सामाजिक एवं जनकल्याण कार्य करना है जिसके तहत समाज के प्रत्येक वर्ग की महिलाओं व वृद्धों की सुरक्षा व सम्मान करना, स्वर्णकार व्यापारियों की सुरक्षा, समाज के प्रत्येक प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करना तथा गरीब- निर्धनों की मदद करने जैसे कार्य हैं। जिसके लिए यह संगठन सदैव तत्पर है। आगरा के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज का यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरित व जागरूक करने का कार्यक्रम है इसके लिए सभी आयोजक बंधु बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा प्रताप* ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा आप सभी के सहयोग से प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्यक्रम करने की प्रेरणा मिलती रहती है आप सभी का सहयोग वंदनीय है। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। *प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा व प्रदेश महामंत्री* द्वारा जिला संभल की *कार्यकारिणी का विस्तार* व समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति देने के लिए *पुरस्कृत* व समस्त मंचासीन अतिथियों को *शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट* किए गए। साथ ही *वरिष्ठ स्वर्णकार बंधुओं* का भी *सम्मान* किया गया । *कार्यक्रम के संयोजक स्वर्णकार समाज संभल- सरायतरीन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ‘प्रताप’, प्रवीण कुमार वर्मा (गुल्लू), पुरुषोत्तम शरण वर्मा, दीपक वर्मा एवं उमाशंकर वर्मा रहे* । कार्यक्रम में स्थानीय स्वर्णकार बंधुओं के अतिरिक्त हापुड़, मुरादाबाद, बबराला ,कानपुर ,बुलंदशहर, डिबाई आदि स्थानों से स्वर्णकार बंधु पधारे।

कार्यक्रम के दौरान उमाशंकर वर्मा, सचिन वर्मा ,कपिल सिंघल समाजसेवी, दीपक वर्मा ,ठाकुरदास वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा, नत्थू लाल वर्मा, सुमित सोनी एडवोकेट, हर्ष वर्मा ,दीपक शर्मा, सुमन वर्मा , सोनू वर्मा, सुनील वर्मा, सुनील रस्तोगी, अशोक रस्तोगी स्वर्णकार ,राजीव वर्मा, गिरीश चंद वर्मा, पुरुषोत्तम शरण वर्मा, प्रदीप वर्मा ‘प्रताप’, डॉक्टर सचिन वर्मा ,अजय कुमार शर्मा, दीपक शर्मा , आदित्य वर्मा, प्रवीण कुमार वर्मा (गुल्लू ) ,मंगतराम वर्मा, अभिनेश वर्मा आदि उपस्थित रहे । *कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार सर्राफ चेयरमैन स्वर्णकार समाज( स्योहारा) व संचालन विकास कुमार वर्मा ने किया*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *