आजम खां के गढ़ रामपुर में भाजपा के घनश्याम लोधी जीते, आजमगढ़ में भी भाजपा के निरहुआ 1814 वोटों से आगे

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के घनश्याम लोधी की जीत हासिल की है समाजवादी पार्टी के आसिम राजा पराजित हो गए हैं लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है दूसरी तरफ आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भी कांटे की टक्कर हो रही है और केवल हजार वोटों का सपा -भाजपा में अंतर है। आजम खान के गढ़ रामपुर में पलट गई बाजी, भाजपा 37997 वोटों से जीती।

उत्तर प्रदेश लोकसभा उप चुनाव रिजल्ट

रामपुर सीट

BJP घनश्याम लोधी 310708

SP आसिम राजा 296568

14140 वोटों से रामपुर में BJP आगे चल रही है

आजमगढ़ सीट

BJP निरहुआ 159167

SP धर्मेंद्र यादव 157353

BSP गुड्डू जमाली 132765

1814 वोटों से आजमगढ़ में BJP आगे चल रही है।


कुछ ही देर में रामपुर सीट पर परिणाम घोषित हो सकता है. चुनाव आयोग के मुताबिक, रामपुर सीट पर बीजेपी के धनश्याम सिंह लोधी 19552 वोटों से आगे, सपा के आसिम रजा दूसरे नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *