रामपुर में बदल रहे समीकरण, सपा प्रत्याशी आसिफ राजा को 6700 वोटों से पीछे छोड़ा भाजपा के घनश्याम लोधी ने

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

आजमगढ़ के बाद अब रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भी मतदाताओं का फेरबदल देखने को मिल रहा है यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने अपने वोटों को बढ़ाना शुरू कर दिया और अब वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा से 5381 वोटों से आगे हैं ऐसे में राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के दिलों की धड़कन बढ़ गई है।

रामपुर के लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर है क्योंकि रामपुर को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है यहां हाल ही में जेल से छूटे पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खां का एकछत्र राज चलता है और सियासी गलियारों में यह कहा जाता है कि रामपुर में कौन जीतेगा और सपा से कौन प्रत्याशी होगा यह आजम खां तय करते हैं। यही कारण है कि आजम खां और आजम खान के परिवार का ही रामपुर के समाजवादी पार्टी में वर्चस्व है।

फिलहाल तीसरे राउंड की मतगणना के बाद से ही रामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा आगे चल रहे हैं और यह बात उन्होंने अभी भी बनाई हुई है लेकिन एकाएक उनकी यह बढ़त अब कम होनी शुरू हो गई है और वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी से मात्र 167 वोटों से आगे चल रहे हैं। सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 237322 और भाजपा कंडीडेट घनशयाम सिंह लोधी 237155 वोट मिले हैं। मतगणना अभी जारी है और अभी अभी सूचना आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है और वह 3100 के बाद और आगे हो गए हैं समाचार लिखे यार तक रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी 5381 वोटों से आगे हो गए हैं।

रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी ने करीब 6700 वोट की बढ़त बनाई हुई है। उन्हें अभी तक 2 लाख 78 हजार 591 वोट मिल चुके हैं। वहीं सपा के आसिम रजा को 2 लाख 71 हजार 719 वोट हासिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *