मुरादाबाद में सपा का 5 सीटों पर कब्जा, नगर में रितेश की सीट पर कशमकश की स्थिति

Uttar Pradesh

लव इंडिया मुरादाबाद। जिले की 5 सीटों पर जहां समाजवादी पार्टी ने विजय हासिल किया वहीं भारतीय जनता पार्टी की नगर सीट पर जीत भी अभी कशमकश में फंस गई है क्योंकि दो ईवीएम तकनीकी कारणों से खराब है।

मुरादाबाद नगर विधानसभा से उम्मीदवार।

01- इर्शाद सैफ़ी (बसपा) मत 13809

02 – हाजी यूसुफ अंसारी ( सपा ) मत 146498

03 – हाजी रिज़वान क़ुरैशी ( कोंग्रेस) मत 5270

04 – रितेश कुमार गुप्ता ( भाजपा ) मत 147419

05 – अविनाश चंद ( मत 555)

06 – दानिश ( मत 256 )

07 – वक़ी रशीद ( AIMIM ) मत 2648

08 – विपिन ( 354 )

09 – डॉक्टर ए पी सिंह ( आप ) मत 789

10 – शमशाद एहमद ( मत 322 )

11 – 1394 मत नोटा को मिले,

नोट – दो EVM ख़राब होने के कारण वीवीपैट की मतगणना का परिणाम आना अभी बाक़ी है।

………………………………………………….

उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर के विपरीत जिले में सपा की हवा रही। नगर विधानसभा क्षेत्र में मामूली अंतर से सपा के हाजी यूसुफ अंसारी चुनाव हार गए हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताते हैं कि एक ईवीएम वीवीपेड की पर्ची की गिनती की जा रही है। इसके अलावा कुंदरकी, ठाकुरद्वारा, कांठ, मुरादाबाद देहात और बिलारी सीट से सपा प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं।कमाल, नासिर, जिया. नवाब व फहीम जीतेमतगणना में बिलारी और ठाकुरद्वारा सीट पर भाजपा ने शुरू से बढ़त बना रखी थी, लेकिन मतगणना के आखिरी चरणों में सपा ने बाजी पलट दी और ठाकुरद्वारा से नवाबजान ने करीब 14 हजार वोटों से, बिलारी के मो. फहीम ने करीब आठ बजार वोटों से जीत हासिल कर ली। इसी तरह कांठ सीट पर सपा के कमाल अख्तर ने भाजपा के राजेश कुमार चुन्नू को बड़े अंतर से तथा मुरादाबाद देहात सीट से हाजी नासिर कुरैशी ने भाजपा के केके मिश्रा को बड़े अंतर से हराया है। कुंंदरकी सीट पर शुरू से बढ़त बनाए सपा के जियाउर्रहमान बीच में थोड़ा लड़खड़ाए थे, लेकिन थोडी देर में वह सम्भले और बड़े अंतर से भाजपा के कमल कुमार को पराजित कर दिया है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भी भाजपा की लहर होने के बावजूद सपा ने चार सीटों पर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में सपा ने पांच सीटों पर कब्जा जमा लिया है। शहर विधानसभा सीट पर भाजपा के रितेश गुप्ता मामूली अंतर से चुनाव जीत गए हैं। बताते हैं उन्होंने करीब 900 वोट से जीत दर्ज की है। जीत और हार के अंतिम आंकड़े आयोग के आंकड़े मिलने पर प्रकाशित किए जाएंगे।

………

विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की साख मुरादाबाद में अभी अधर में अटकी हुई है क्योंकि यहां वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को दो और समाजवादी पार्टी को 4 सीटें मिली थी इसमें सबसे खास विधानसभा सीट भी रही क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक हाजी यूसुफ अंसारी को हराया था और इस बार भी रितेश गुप्ता और हाजी यूसुफ अंसारी में ही मुकाबला है सिर्फ अंतर इतना है कि सपा प्रत्याशी हाजी यूसुफ अंसारी पूर्व विधायक है और रितेश गुप्ता भाजपा के निवर्तमान विधायक हैं।

फिलहाल शाम 4:00 बजे तक मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट पर 35 राउंड की गिनती हो चुकी है और अभी 6 राउंड के वोटों की गिनती बाकी है 35 ग्राम तक भारतीय जनता पार्टी के रितेश गुप्ता को 118095 वोट मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी यूसुफ अंसारी 139781 बोर्ड लेकर पहले स्थान पर चल रहे हैं। आखिर के 6 राउंड में भारतीय जनता पार्टी के ही वोट निकले और इस तरह 21 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे रितेश गुप्ता ने आखिरकार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी यूसुफ अंसारी को 900 वोटों से मात दे दी। या खबर सुनते ही भाजपा समर्थक खुशी से झूम उठे और उन्होंने रंगो की होली खेली इतना ही नहीं शहर में जगह-जगह मिठाई भी बांटी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *