राजा भैया प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से चल रहे भाजपा- सपा से काफी आगे

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

लव इंडिया, लखनऊ। प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को कौन नहीं जानता क्योंकि वह अब तक जिसके साथ गए उस पार्टी की सरकार में मंत्री भी बने माना जाता है कि राजा भैया का अपने क्षेत्र में व्यापक रुतबा है उन्होंने कुंडा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार 1993 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और इसके बाद से उन्होंने कभी हार का मुंह नहीं देखा वर्ष 1996 दो हजार 2007 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की और इस बार में है सातवीं बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए भाग गया भिजव रहे हैं इसी के चलते देश भर की निगाह विधानसभा सीट पर है क्योंकि राजा भैया इस बार किसी अन्य की पार्टी से नहीं बल्कि खुद अपनी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे हैं उन्होंने जनसत्ता दाल बनाया है और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को दरकिनार करने की कोशिश भी की है यही बात अब तक की मतगणना में साफ हो चुकी है। यहां अब तक 18 राउंड की मतगणना हो चुकी है और राजा भैया 64866 वोट देकर पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव 43095 वोट हासिल कर चुके हैं यहां भाजपा के सिंधुजा तीसरे स्थान पर हैं और अभी तक सिर्फ 9683 वोट ही हासिल कर पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *