फसल के मुआवजे के बदले रिश्वत ले रहा था लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, बरेली । बहेड़ी तहसील में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

A case of corruption has come to the fore in Bahedi Tehsil. The anti-corruption team has arrested a Lekhpal red-handed taking a bribe of Rs 10,000.

बहेड़ी के गांव हथमना निवासी किसान दलजीत सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। उसने बताया कि उसकी फसल का नुकसान हो गया था। मुआवजा दिलाने के लिए उन्होंने आवेदन किया। हल्का लेखपाल धर्मेंद्र सिंह ने उनसे संपर्क किया। दस हजार रुपये की मांग की । पीड़ित किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर रामलाल पांडेय ने लेखपाल धर्मेंद्र को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Farmer Daljit Singh, a resident of Hathmana village of Bahedi, had complained to the anti-corruption team. He told that his crop had been damaged. He applied for compensation. Halka Lekhpal Dharmendra Singh contacted him. Demanded ten thousand rupees. On the complaint of the victim farmer, Inspector Ramlal Pandey of the Anti-Corruption Team arrested Lekhpal Dharmendra red-handed while taking bribe.

भोजीपुरा थाने में लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा है।

A report has been lodged against Lekhpal in Bhojipura police station under the Prevention of Corruption Act. The police sent him to jail after presenting him in the court.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *