साउथ- पूर्व यूपी में सोमवार से बदलेगा मौसम,अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने वाला है। जहां अभी दिन में धूप निकल रही है, वहीं आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान इस समय 7-11 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है।

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि साउथ पूर्व यूपी में कल से तीन दिनों तक हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मध्य भारत में आज से 13 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान इस समय 7-11 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है।

Weather will change in UP from tomorrow, chances of rain for next three days

The weather is going to change once again in North India. While the day is still sunny, an alert has been issued for rain in the coming days. Giving information, the Meteorological Department said that an alert of light rain has been issued in South East UP for three days from tomorrow. Apart from this, warning of light to moderate rain and thunderstorm has been issued in Central India from today till February 13. Apart from this, the minimum temperature in the plains of North India is currently being recorded between 7-11 degrees Celsius.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *