मल्लिकार्जुन खरगे बोले- कोई आया तो ठीक, न आया तो ठीक…

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच पंजाब में गठबंधन खटाई में पड़ता दिख रहा है। आप के बाद अब कांग्रेस हाईकमान ने भी अकेले दम पर चुनाव लड़ने की बात कह दी है। वहीं आप आदमी पार्टी ने यहां तक कह दिया है कि वह फरवरी के आखिरी सप्ताह तक उम्मीदवारों का एलान कर देगी। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार को हराने की खातिर इंडिया गठबंधन तैयार हो रहा है। कहीं पर गठबंधन ठीक है। कहीं पर मिलाप नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि यह समझ कर चलो की हमको लड़ना है। अकेले ही लड़ना है। आखिरी तक लड़ना है और विजय हासिल करना है। कोई आया तो ठीक, नहीं आया तो ठीक है।

Before the Lok Sabha elections 2024, the alliance between Aam Aadmi Party (AAP) and Congress in Punjab seems to be in trouble. After AAP, now the Congress high command has also said that it will contest the elections alone. AAP Aadmi Party has even said that it will announce the candidates by the last week of February. Mallikarjun Kharge said that India alliance is being prepared to defeat Modi government. The alliance is fine somewhere. Reconciliation is not happening anywhere. He told the Congress workers to understand that we have to fight. Have to fight alone. Have to fight till the end and achieve victory. If someone comes, it’s okay, if someone doesn’t come, it’s okay.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *