निवर्तमान महापौर भाजपा उम्मीदवार उमेश गौतम दूसरी बार भी जीते

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

बरेली। निवर्तमान महापौर भाजपा उम्मीदवार उमेश गौतम ने निर्दलीय उम्मीदवार सपा समर्थित डॉ आईएस तोमर को करारी शिकस्त दी है। उमेश गौतम ने सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार डॉ तोमर को 56328वोटों से हराया है। बरेली में मेयर सीट पर भाजपा ने कब्जा बरकरार रखा। नगर निगम क्षेत्र में कुल 352224 वोट पड़े थे। 351854 वोटों की गिनती हो चुकी है। बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम को मिले वोट- 167271, सपा मेयर प्रत्याशी IS तोमर को मिले वोट-110943,
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी केबी त्रिपाठी को मिले वोट- 26975, बीएसपी मेयर प्रत्याशी यूसुफ को मिले वोट- 16862….


वार्ड संख्या 35 रामपुर बाग से सपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने 576 वोटों से जीत हासिल की।
वार्ड 34 से कांग्रेस के महसर खान जीते
वार्ड 36 से निर्दलीय कामिल जीते।
वार्ड 60 से भाजपा उम्मीदवार मंजू देवी ने सपा की सबा असलम को हराया।
वार्ड 65 बीजेपी शारदा गुप्ता आगे।

वार्ड-78 सूफी टोला से ज़ैनब परवीन पत्नी लईक़ ख़ान की 621 वोट से जीत।
वार्ड नंबर 44 मलकपुर से बीजेपी प्रत्याशी नीरज वैश्य ने जीत हासिल की।
वार्ड 38 बेनीपुर चौधरी से हर्ष कुमारी बीजेपी उम्मीदवार विजय घोषित
वार्ड 13 शांति विहार से बीजेपी उम्मीदवार श्याम सिंह चौहान विजयी घोषित।
वार्ड 54 से शालनी जौहरी भाजपा उम्मीदवार पांचवी बार जीतीं।
वार्ड 46 से बीजेपी पार्षद रामपाल गंगवार जीते।
वार्ड 8 से बीजेपी के अतुल कपूर जीते।
वार्ड 53 से बीजेपी से अरविंद बर्मा जीते।
वार्ड नंबर 23 के भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र ने 894 वोट से निर्दलीय दीवान सिंह को हरा दिया। सतीश को टोटल 2516 वोट मिले।
वार्ड 51 से निर्दलीय अहमद मलिक विजयी घोषित। 266 वोट से जीत हुई है अहमद मलिक की।
वार्ड 77 से संजीव रस्तोगी विजयी।
वार्ड नंबर 79 चक महमूद से एआईएमआईएम प्रत्याशी फ़रीक़न बेगम ने 585 वोट से सपा के मुशर्रफ अंसारी को हराया। फ़रीक़न को टोटल 1346 वोट मिले जबकि मुशर्रफ को 761 वोट मिले।
वार्ड 37 नदोसी से निर्दलीय अंजुल ने भाजपा की प्रत्याशी जावित्री देवी को हराया। अंजुल को 1616 वोट मिले। उन्होंने 152 वोट से हराया।
वार्ड 33 प्रेम राठौर की पत्नी जीतीं।
वार्ड 7 वीर भट्टी के बीजेपी के प्रत्याशी सौरभ कुमार ने 975 वोट से कांग्रेस के मुकेश बाल्मीकि को हरा दिया। सौरभ को कुल 1685 बोर्ड मिले जबकि मुकेश को 718 वोट मिले।
वार्ड 23 से सतीश कातिब मम्मा जीते
वार्ड 37 नदोसी से निर्दलीय अंजुल ने भाजपा की प्रत्याशी जावित्री देवी को हराया। अंजुल को 1616 वोट मिले। उन्होंने 152 वोट से हराया।
वार्ड 18 से पुरानी रेलवे कॉलोनी सुधा सक्सेना बीजेपी से जीतीं।
वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय संतोष कश्यप जीत हासिल की
फतेहगंज पूर्वी के वार्ड नं 10 साहूकारा से अमित अग्रवाल विजयी घोषित।
वार्ड 20 से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद विजयी घोषित, 402 वोट से जीत हुई है।
वार्ड 56 से सागर मौर्या ने पूनम कश्यप को 600 वोटों से हराया।
सुभाष नगर वार्ड नंबर 21 भाजपा प्रत्याशी शालिनी वर्मा 1230 वोटों से विजयी।
वार्ड 76 से निर्दलीय नासिर जीते।
वार्ड 62 से imc के अनीस सकलैनी ने सपा के अंजुम फरीद को हराया।
वार्ड 71 से कांग्रेस उम्मीदवार ने imc के हाजी इस्लाम बब्बू को हराया।
वार्ड11 भाजपा से अजय रत्नाकर ने सपा उम्मीदवार सुनील सागर को हराया।
वार्ड नंबर6 भाजपा से छंगामल निर्दलीय उम्मीदवार रसजेश कुमार को हराया।
वार्ड 46 से भाजपा के रामपाल विजयी।
वार्ड नंबर 21 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शालिनी वर्मा 1230 वोटों से विजयी
वार्ड 36 जोहरपुर से बीजेपी से तीन बार पार्षद रही सुदामा देवी ने चौथी बार फिर जीतीं।
वार्ड 32 से बीजेपी के मोहित तिवारी 1074 वोट से विजयी।
वार्ड 51 भाजपा महेश राजपूत जीते।
वार्ड 72 से मुकेश सिंघल भाजपा से जीते ।
वार्ड 76 से निर्लदिय मो. नासिर जीते।
वार्ड 67 से बीजेपी की शशि सक्सेना जीतीं।
वार्ड 11 से बीजेपी के अजय कुमार रत्नाकर जीते।
वार्ड नंबर 31 कट घर से सपा प्रत्याशी इरफाना सलीम ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से हराया है।
वार्ड 57 से बीजेपी प्रत्याशी हरिशंकर लोधी ने 1543 वोटों से जीत हासिल की है।
वार्ड 51 के महेश राजपूत ने निर्दलीय प्रत्याशी अशोक अरोड़ा को हराकर जीत हासिल की है।
वार्ड 72 से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद नासिर ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है।
वार्ड 66 के बीजेपी प्रत्याशी संजय राय ने साढ़े 800 वोटों से जीत हासिल की है। वह 4 बार पार्षद रह चुके हैं।

विरोधियों के दिलों की धड़कनें बढ़ी, भाजपा के उमेश गौतम चल रहे सबसे आगे

बरेली। नगर निकाय चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना शुरू होते ही उम्मीदवारों की दिल की धड़कन बढ़ गई है। जैसे-जैसे काउंटिंग बढ़ती जा रही है प्रत्याशियों की धड़कन भी बढ़ती जा रही है। बरेली नगर निगम महापौर पार्षद के लिए परसाखेड़ा स्थित मतगणना स्थल पर मतगणना शुरू हो चुकी है।

वहीं बरेली कॉलेज बरेली समेत सभी जगह मतगणना शुरू हो चुकी है। इस दौरान भारी पुलिस बल औरअर्धसैनिक बल की टुकड़ी तैनात है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुचारु रुप से चालू है। फिलहाल अभी तक किसी प्रत्याशी का फैसला नहीं आया है। बहेड़ी में काउंटिंग स्टाफ पूरे न होने से मतगणना लेट शुरू हो सकी है। इस दौरान वहां हंगामे का माहौल रहा।

वार्ड 18 से पुरानी रेलवे कॉलोनी सुधा सक्सेना बीजेपी से जीतीं।वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय संतोष कश्यप जीत हासिल की

मेयर इलेक्शन सातवां राउंड

बीजेपी उमेश गौतम- 64388

सपा समर्पित डॉक्टर तोमर- 34428

कांग्रेस- 8607

बीएसपी- 6470

बीजेपी लीड- 29960

फतेहगंज पूर्वी के वार्ड नं 10 साहूकारा से अमित अग्रवाल विजयी घोषित। वार्ड 18 से भाजपा प्रत्याशी इसम सिंह विजयी घोषित, 156 वोट से जीत हुई है।वार्ड 20 से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद विजयी घोषित, 402 वोट से जीत हुई है।वार्ड 20 से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद विजयी घोषित, 402 वोट से जीत हुई है।वार्ड 56 से सागर मौर्या ने पूनम कश्यप को 600 वोटों से हराया। सुभाष नगर वार्ड नंबर 21 भाजपा प्रत्याशी शालिनी वर्मा 1230 वोटों से विजयी। वार्ड 76 से निर्दलीय नासिर जीते।वार्ड 62 से आई०एम०सी० के अनीस सकलैनी ने सपा के अंजुम फरीद को हराया।वार्ड 71 से कांग्रेस उम्मीदवार ने एम०आई०एम० के हाजी इस्लाम बब्बू को हराया।वार्ड11 भाजपा से अजय रत्नाकर ने सपा उम्मीदवार सुनील सागर को हराया।वार्ड नंबर6 भाजपा से छंगामल निर्दलीय उम्मीदवार रसजेश कुमार को हराया।वार्ड 46 से भाजपा के रामपाल विजयी।

बीजेपी उमेश गौतम- 27045 निर्दलीय सपा समर्थित डॉ तोमर – 15246बीजेपी लीड- 11799सुभाष नगर वार्ड नंबर 21 भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शालिनी वर्मा 1230 वोटों से विजयीवार्ड 36 जोहरपुर से बीजेपी से तीन बार पार्षद रही सुदामा देवी ने चौथी बार फिर जीतीं।गांधी उद्यान वार्ड 32 से बीजेपी के मोहित तिवारी 1074 वोट से विजयी।वार्ड 51 भाजपा महेश राजपूत जीते।वार्ड 72 से मुकेश सिंघल भाजपा से जीते ।वार्ड 76 से निर्लदिय मो. नासिर जीते।वार्ड 67 से बीजेपी की शशि सक्सेना जीतीं।वार्ड 11 से बीजेपी के अजय कुमार रत्नाकर जीते।वार्ड नंबर 31 कट घर से सपा प्रत्याशी इरफाना सलीम ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से हराया है। वार्ड 57 से बीजेपी प्रत्याशी हरिशंकर लोधी ने 1543 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं वार्ड 51 के महेश राजपूत ने निर्दलीय प्रत्याशी अशोक अरोड़ा को हराकर जीत हासिल की है। वहीं वार्ड 72 से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद नासिर ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है। वहीं वार्ड 66 के बीजेपी प्रत्याशी संजय राय ने साढ़े 800 वोटों से जीत हासिल की है। वह 4 बार पार्षद रह चुके हैं। सातवें राउंड में उमेश गौतम आगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *