मुरादाबाद के लिए एक बजे तक 37.42% लोगों ने मतदान किया

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया मुरादाबाद। नगर निगम मुरादाबाद के लिए अपरांत 1 बजे तक 37.42% लोगों ने मतदान किया

ठाकुरद्वारा नगरपालिका के लिए 43.46 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके हैं। जबकि बिलारी नगरपालिका के लिए 37.89 प्रतिशत लोगों ने वोट का इस्तेमाल किया है

भोजपुर नगर पंचायत के लिए 44.29 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके हैं और कांठ में 43.59 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। उमरी कला में 36.5 प्रतिशत लोग वोट का इस्तेमाल कर चुके हैं। कुंदरकी में अपरांत 1 बजे तक 17.91 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है।

पाक बड़ा नगर पंचायत में 38.71 प्रतिशत लोग अपना वोट डाल चुके हैं। अगवानपुर में 39.82 प्रतिशत लोग का वोट डाल चुके हैं जबकि ढकिया में 45.17 पिक्चर लोगों ने वोट का इस्तेमाल किया। इसी तरह मेहमूदपुर माफी में 37.94 प्रतिशत लोग अपरांत 1:00 बजे तक वोट डाल चुके थे। इस तरह मुरादाबाद जनपद की समस्त नगर निकाय में अपरांत 1 बजे तक 37.42 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *