फेसबुक,व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बढ़ रहा साइबर क्राइम, रहें सतर्क

Uttar Pradesh नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, चंदौसी/संभल। शनिवार को मौलागढ़ स्थित एएम वर्ल्ड स्कूल में नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें महिला/साइबर सम्बन्धी अपराध व मद्य निषेध के प्रति महिला, पुरूष और बच्चों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि डीआईजी शलभ माथुर रहे।

मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर , पुलिस अधीक्षक संभल चक्रेश मिश्रा (IPS), अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीश चंद्र और स्कूल के प्रबन्धक अनूप मंगलम ने माँ सरस्वती जी के आगे दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी । अपर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीश चंद्र ने कुछ महत्त्वपूर्ण नंबर जैसे 112 ,1090, 1098 की जानकारी दी जिस पर हम मुसीबत में पड़ने पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक संभल चक्रेश मिश्रा (IPS) ने बताया कि किस प्रकार देश में फेसबुक ,व्हाट्सएप ,इंस्ट्राग्राम ,जैसे मनोरंजन के साधनों द्वारा साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा हैं और बताया कि सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरुरी है। बच्चों ने संकलप लिया की नशीली दवाओं के दुर्पयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नशा मुक्त भारत अभियान का समर्थन करेंगे |

इस अवसर पर इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बच्चों से न घबराने व सूझबूझ से काम लेने की सलाह दी व उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द्र, उपजिलाधिकारी चन्दौसी राजपाल सिंह,क्षेत्राधिकारी चन्दौसी दिनेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षणाधीन) दीपक कुमार ,प्रभारी निरीक्षक चंदौसी मुकेश कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *