बार के पूर्व महासचिव संजय पाठक व साथी विजयपाल सिंह का पंजीकरण रद्द

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब


अलीगढ़। यूपी बार काउंसिल ने बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजय पाठक व साथी विजयपाल सिंह का पंजीकरण पांच वर्ष के लिए रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ अलीगढ़ बार का महासचिव रहते एक भुगतान करने के मामले में लगे गबन के आरोपों में की गई है। The UP Bar Council has cancelled the registration of former Bar Association General Secretary Sanjay Pathak and his colleague Vijaypal Singh for five years. This action has been taken on the charges of embezzlement against them in a payment made while they were the General Secretary of Aligarh Bar.

यह शिकायत प्रियंका भारद्वाज द्वारा की गई थी, जिसमें कहा गया था कि उनके अधिवक्ता पिता के देहांत के बाद उनके ऐतराज के बाद भी भाई को धनराशि का भुगतान कर दिया गया। विरोध पर अभद्रता की गई। इसकी बार काउंसिल में शिकायत की गई। जिसकी जांच के बाद बार के पूर्व महासचिव संजय पाठक व उनके साथी विजयपाल का पंजीकरण पांच वर्ष के लिए रद्द कर दिया गया है। This complaint was made by Priyanka Bhardwaj, in which it was said that after the death of her advocate father, the money was paid to her brother despite her objection. On protest, indecent behaviour was done. A complaint was made to the Bar Council. After investigation, the registration of former Bar General Secretary Sanjay Pathak and his associate Vijaypal has been cancelled for five years.

इस विषय में संजय पाठक का कहना है कि यह कार्रवाई इकतरफा हुई है। उन्हें जानकारी नहीं हो पाई और वे अपना पक्ष नहीं रख पाए। अब वे बार काउंसिल में अपना पक्ष रखने जाएंगे। तब सच सामने आएगा। In this regard, Sanjay Pathak says that this action has been taken unilaterally. He was not informed and could not present his side. Now he will go to the Bar Council to present his side. Then the truth will come out.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *