हिंदी सिनेमा की ये 5 अभिनेत्रियां

India Uncategorized बॉलीवुड

हिंदी सिनेमा का मां से एक पुराना रिश्ता रहा है। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां ने हैं जो फिल्मों में निभाएं अपने मां के किरदार के लिए मशहूर हैं। लेकिन इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जो बहुत ही कम समय में पर्दे पर प्रेमिका से मां के रोल में आ गईं। मदर्स डे के मौके पर जानते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने निभाया मां और प्रेमिका दोनों का किरदार
आईकॉनिक फिल्म मदर इंडिया में 28 वर्षीय नरगिस ने सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मां की भूमिका निभाई थी। नरगिस दोनों की हमउम्र थीं। बाद में सुनील दत्त और नरगिस शादी के बंधन में बंध गए। नरगिस दत्त ने साल 1964 में फिल्म ‘यादें’ में उनकी पत्नी की भूमिका निभाई।
वहीदा रहमान ने भी कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया। त्रिशूल, नमक हलाल और कुली कुछ ऐसी ही फिल्में हैं। इन फिल्मों से पहले वहीदा रहमान 1976 में आई फिल्में कभी-कभी और अदालत में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का रोल कर चुकी हैं। कभी-कभी के समय वहीदा 38 साल की थीं और अमिताभ 34 के थे।
बच्चन भी पर्दे पर मां-बेटे और प्रेमी-प्रेमिका के किरदार में नजर आ चुके हैं। राखी ने फिल्म ‘कभी-कभी’, ‘कसमें वादे’ ‘बरसात की एक रात’ और ‘त्रिशूल’ में अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस किया तो वहीं फिल्म ‘शक्ति’ में उन्होंने अमिताभ की मां का किरदार निभाया। फिल्म में दिलीप कुमार अमिताभ बच्चन के पिता का किरदार में थे।
तेलुगू फिल्म मूंदरू मुदिचु साल 1976 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जिसमें 13 वर्षीय श्रीदेवी ने 26 वर्षीय रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी। फिर 1989 में बॉलीवुड फिल्म चालबाज में 26 वर्षीय श्रीदेवी 39 वर्षीय रजनीकांत के साथ उनकी प्रेमिका के रुप में दिखाई दी थीं।
अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी अमिताभ बच्चन के साथ दोनों ही किरदारों में नजर आई हैं। साल 1973 में आई फिल्म ‘फरार’ में शर्मिला टैगोर, अमिताभ बच्चन की पत्नी के रूप में दिखाई दी तो वहीं 1982 की फिल्म ‘देश प्रेमी’ में उनकी मां का रोल अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *