राहुल गांधी बोले : धर्म, जाति के नाम पर देश को तोड़ रहे पीएम मोदी, देश की 73 फीसदी जनता के साथ हो रहा अन्याय

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट युवा-राजनीति

प्रतापगढ़ में राहुल गांधी ने भाजपा सरकार और मोदी पर निशाना साधा। कहा कि सरकार देश की सर्वाधिक जनता का हक मार रही है। गरीब सवर्ण, दलित, आदिवासी और पिछड़ों को उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है।भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश की 73 फीसदी जनता के साथ अन्याय कर रही है। दलित, आदिवासी, गरीब सवर्ण और पिछड़ी जातियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी आदिवासी, दलित और पिछड़ों की उपेक्षा की गई।In Pratapgarh, Rahul Gandhi targeted the BJP government and Modi. Said that the government is violating the rights of most of the people of the country. The poor upper castes, Dalits, tribals and backward classes are not getting their due rights. Addressing the crowd gathered in the Bharat Jodo Yatra, former Congress President and MP Rahul Gandhi said that the Modi government is doing injustice to 73 percent of the people of the country. Is. Dalits, tribals, poor upper castes and backward castes are not getting their due rights. Even in the consecration ceremony, tribals, Dalits and backward classes were neglected.

राहुल गांधी प्रतापगढ़ के रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के लालगंज में मोदी सरकार की राष्ट्रीय नीतियों की खामियां को गिनाया। उन्होंने कहा कि देश के 73 प्रतिशत पिछड़ों दलितों तथा आदिवासियों व गरीब सवर्णों के हक के साथ नाइंसाफी हो रही है। इंदिरा चौक पर भारी भीड़ के बीच राहुल गांधी ने श्रीरामोत्सव में आदिवासी, दलित पिछड़ों की भागीदारी में उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वहां एक भी किसान, गरीब नहीं दिखा। यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री धर्म, जाति के नाम पर देश को तोड़ रहे हैं।Rahul Gandhi enumerated the shortcomings of the national policies of the Modi government in Lalganj of Rampurkhas assembly constituency of Pratapgarh. He said that injustice is being done to the rights of 73 percent backward Dalits, tribals and poor upper castes of the country. Amidst the huge crowd at Indira Chowk, Rahul Gandhi accused of neglecting the participation of tribals and Dalit backward people in Shri Ramotsav. Said that not a single poor farmer was seen there. It also said that the Prime Minister of India is breaking the country in the name of religion and caste.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *