BJP: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ये दिग्गज मंत्री, पूर्वी-दक्षिण भारत की किसी सीट से उतर सकते हैं अमित शाह..!

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

भाजपा से जुड़े विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, मनसुख मांडविया, धर्मेंद प्रधान, नारायण राणे और रुपाला का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल से मई में खत्म हो रहा है। पार्टी कुछ मंत्रियों को उनके गृह राज्यों के अलावा अन्य राज्यों की बाहरी सीट से उतारने के बारे में भी विचार कर रही है,भाजपा अपने कई राज्यसभा सांसदों को लोकसभा चुनाव लड़ाने जा रही है। पार्टी अप्रैल 2024 से दिसंबर 2026 के बीच राज्यसभा से रिटायर हो रहे दिग्गज नेताओं को 2024 के चुनावी रण में उतारेगी। इन पर सहमति बन गई है।

Trusted sources associated with BJP say that the Rajya Sabha tenure of Bhupendra Yadav, Rajiv Chandrashekhar, Mansukh Mandaviya, Dharmendra Pradhan, Narayan Rane and Rupala is ending in April to May. The party is also considering fielding some ministers from outlying seats in other states besides their home states. BJP is going to field many of its Rajya Sabha MPs to contest the Lok Sabha elections. The party will field senior leaders retiring from Rajya Sabha between April 2024 and December 2026 in the 2024 election. Consensus has been reached on these.

इनमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, मनसुख मांडविया, वी. मुरलीधरन, नारायण राणे, पुरुषोत्तम रुपाला, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप पुरी, सर्वानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण जैसे दिग्गज शामिल हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि शीर्ष नेतृत्व देश के सभी हिस्सों का प्रतिनिधित्व करें, इसलिए पीएम मोदी उत्तर भारत, गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम, उत्तर में राजनाथ सिंह हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के गुजरात से राज्यसभा जाने के बाद अब गृह मंत्री शाह पूर्व या दक्षिण भारत की किसी सीट से मैदान में उतर सकते हैं।These include stalwarts like Union Minister Bhupendra Yadav, Rajiv Chandrashekhar, Mansukh Mandaviya, V. Muraleedharan, Narayan Rane, Purushottam Rupala, Dharmendra Pradhan, Hardeep Puri, Sarbananda Sonowal, Jyotiraditya Scindia, Piyush Goyal and Nirmala Sitharaman. A senior party leader says the top leadership should represent all parts of the country, hence PM Modi in North India, Home Minister Amit Shah in the West, Rajnath Singh in the North. After party president JP Nadda going to Rajya Sabha from Gujarat, now Home Minister Shah can contest from any seat in East or South India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *