उत्तर भारत में शुक्रवार देर रात से फिर तेजी से बदलेगा मौसम

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि इस दौरान एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। यह मौसम शुक्रवार से पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते बदलने जा रहा है। इसी बदलने वाले मौसम के अनुमान पर पूरे उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Scientists of the Meteorological Department believe that during this period the temperature may once again fall. This weather is going to change from Friday due to the activity of western disturbance. In anticipation of this changing weather, an orange alert has been issued across North India.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शुक्रवार देर रात से एक बार फिर उत्तर भारत के राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनने वाली है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि चंडीगढ़ समेत हरियाणा के कुछ हिस्सों में 18 और 19 फरवरी को तेज बारिश हो सकती है। अगले 36 से 48 घंटे के भीतर उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर तेजी से बदलने जा रहा है।

According to the forecast of the Meteorological Department, Western Disturbance is going to become active once again in the states of North India from late Friday night. Scientists of the Meteorological Department say that there may be heavy rain in some parts of Haryana including Chandigarh on February 18 and 19. The weather in North India is going to change rapidly once again within the next 36 to 48 hours.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली एनसीआर के हिस्सों में न सिर्फ तेज बारिश होने वाली है, बल्कि पहाड़ों पर भी भारी बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

According to the forecast of the Meteorological Department, there is going to be not only heavy rain in parts of Delhi NCR including Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir, Chandigarh and Uttar Pradesh, but heavy snowfall is also expected on the mountains.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *