मोदी की गारंटी, कमल का कमाल: 70 साल का अधूरा सपना अब होगा पूरा’, पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से किया वादा

India खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

पीएम मोदी जम्मू ने मौलाना आजाद स्टेडियम में सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री की रैली में हजारों की संख्या में लोग मौजूद दिखे। उन्होंने फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर प्रहार भी किया। परिवारवाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने विकास में लगे हैं। पीएम ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में किए गए विकास को गिनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में विशाल रैली को संबोधित किया। पीएम को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचे। PM Modi Jammu addressed the gathering at Maulana Azad Stadium. Thousands of people were seen present in the Prime Minister’s rally. He also attacked Farooq Abdullah and Mehbooba Mufti. Accusing them of nepotism, they said that they are engaged in their development. The PM enumerated the development done by the Central Government in Jammu and Kashmir. Prime Minister Narendra Modi addressed a huge rally at Maulana Azad Stadium in Jammu. Thousands of people also came to listen to the PM.

पीएम ने साढ़े तीस हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित किए। जम्मू-कश्मीर में विकास का लाभ महिलाओं को मिला है। पक्के घर महिलाओं के नाम हैं। पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज ने यहां की महिलाओं के जीवन को लाभ पहुंचाया है। 370 हटने के बाद महिलाओं को वे हक मिले हें जो पहले नहीं थे। हमारी बहनों को ड्रोन पायलट बनाया जाएगा,यह मोदी की गारंटी है। लाखों रुपयों के ड्रोन से खेती और बागवानी में लाभ मिलेगा। बहनों को इससे अतिरिक्त कमाई होगी।PM dedicated projects worth Rs 30,500 crore to the people. Women have benefited from development in Jammu and Kashmir. Permanent houses are in the names of women. Free treatment up to Rs 5 lakh has benefited the lives of the women here. After the removal of 370, women have got rights which they did not have before. Our sisters will be made drone pilots, this is Modi’s guarantee. Drones worth lakhs of rupees will provide benefits in farming and gardening. The sisters will earn additional income from this.

कहा कि पहले भारत के एक हिस्से में काम होता था लेकिन जम्मू-कश्मीर में इसका लाभ मिलता नहीं था या देरी से मिलता था। आज पूरे देश के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों को लाभ मिल रहा है।नया भारत अपनी वर्तमान पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रहा है।बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज का निर्माण हुआ है।एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव… ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।Said that earlier work used to be done in one part of India but in Jammu and Kashmir its benefits were not available or were available late. Today, the people of Jammu and Kashmir along with the entire country are getting benefits. New India is spending more and more to provide modern education to its present generation. In the last 10 years, a record number of schools, colleges and universities have been opened in the country. Construction has taken place. There were those days when only disappointing news came from Jammu and Kashmir. Bombs, guns, kidnapping, separation… such things had become the misfortune of Jammu and Kashmir. But today Jammu and Kashmir is moving ahead with the resolve to develop.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *