‘एमएसएमई के तहत पेमेंट की समय सीमा 45 से बढ़ाकर 180 दिन की जाए’

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया,मुरादाबाद। मुरादाबाद के व्यापारी वर्ग की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से उनके साउथ ब्लॉक,दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम के साथ साथ इ पी सी एच् के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे । वित्तमंत्री निर्मला सीताराम से मुलाकात के दौरान व्यापार वर्ग की समस्या ,MSME के अंतर्गत 45 दिन मे पेमेंट करने के नियम से व्यापारी वर्ग को आ रही परेशानियों से अवगत कराया । साथ ही उनसे आग्रह किया कि इस क़ानून को तुरंत समाप्त किया जाय । इतना ही नही ये भी मांग की है, कि एमएसएमई के तहत पेमेंट की समय सीमा 45 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया जाए ।

इसके अलावा मुरादाबाद के व्यापारी वर्ग की एक और समस्या जी एस टी रिफंड मे परेशानी की है। इसके लिए भी वित्त मंत्री से आग्रह किया है कि , इसके पोर्टल मे ऐसी व्यवस्था हो की ट्रेडर्स जब तक E way विल नहीं जेनरेट कर पाए, जब तक उनके यहां माल इंवार्ड नहीं हो जिससे जी एस टी चोरी रोकी जा सके। इससे व्यापारियों को राहत भी मिलेगी और सरकार को भी फायदा होगा।इसके आलावा व्यापार समूह को आ रहीं और भी परेशानियों से वित्तमंत्री जो को विस्तार पूर्वक अवगत कराया।

मुरादाबाद के हर वर्ग की समस्या को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम लगातार सक्रिय रहते है । केंद्र सरकार के तमाम विभागो से मुरादाबाद की समस्याओं को तुरंत हल भी किया जाता है तथा पूर्व राज्यसभा सांसद की कोशिश हमेशा रहती है कि जिले का कोई भी फरियादी जो भी काम लेकर आए, उनके दरवाजे से खाली हाथ वापस न जाए। केंद्र और राज्य की सरकार भी राष्ट्रीय प्रवक्ता से सैयद जफर सलाम द्वारा उठाए जाने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द निदान निकालती है। इससे मुरादाबाद में विकास की रफ्तार को काफी गति मिली है। आगे भी मुरादाबाद के जनसाधारण और विशेष सभी वर्गो की समस्याओं के निदान के लिए उनके साथ हमेशा खड़ा रहने के लिए अग्रसर रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *