TMU: 18 जनवरी को जैन समाज करेगा कुलाधिपति का अभिनंदन

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन का श्री दिगंबर जैन समाज, भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति, वर्षायोग समिति, रामगंगा विहार जैन समिति, श्री दिगंबर महिला जैन समाज, महिला जैन समाज-रामगंगा विहार के संग- संग श्री श्वेतांबर जैन समाज की ओर से 18 जनवरी को पंचायत भवन में दोपहर 01 बजे स्वागत और अभिनंदन होगा।

Suresh Jain, Chancellor of Tirthankar Mahavir University, on behalf of Shri Digambar Jain Samaj, Lord Mahavir Jayanti Mahotsav Committee, Varshayog Committee, Ramganga Vihar Jain Committee, Shri Digambar Mahila Jain Samaj, Mahila Jain Samaj-Ramganga Vihar, on behalf of Shri Shwetambar Jain Samaj. There will be a welcome and felicitation on January 18 at 1 pm in the Panchayat Bhawan.

विशिष्ट मेहमानों में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के चांसलर भी

उल्लेखनीय है , अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसमें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे,जबकि चार हजार साधु संतों और विभिन्न क्षेत्रों की करीब दो हजार हस्तियां भी इस अविस्मरणीय पल की गवाह होंगी। इन विशिष्ट मेहमानों में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के चांसलर भी होंगे।

It is noteworthy that Lord Shri Ram is going to be consecrated on January 22 in Ayodhya, in which the eminent Prime Minister Narendra Modi will attend as the chief guest, while four thousand saints and about two thousand celebrities from different fields will also witness this unforgettable moment. The Chancellor of Tirthankar Mahavir University will also be among these special guests.

श्रीराम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दाऊ दयाल खन्ना जी के परिजन भी शामिल होंगे

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मुरादाबाद में केवल तीन हस्तियों को ही आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। इनमें टीएमयू के कुलाधिपति के संग – संग यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.रघुवीर सिंह और श्रीराम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दाऊ दयाल खन्ना जी के परिजन भी शामिल हैं।

Invitation letters have been sent by Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust to only three celebrities in Moradabad. These include the Chancellor of TMU along with the VC of the University, Prof. Raghuveer Singh and the family members of Dau Dayal Khanna ji, who played a leading role in the Shri Ram Janmabhoomi Mukti Movement.

मंगल प्रस्थान के रूप में शिद्दत से महसूस कर रहे है जैन समाज

कुलाधिपति को श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पहले ई मेल के जरिए आमंत्रित किया गया। इसके सप्ताह भर बाद ट्रस्ट की ओर से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी कैंपस आकर आमंत्रण पत्र सौंपा। टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन के इस विशेष आमंत्रण से जैन समाज, मुरादाबाद की समस्त इकाइयां गर्व से प्रफुल्लित हैं। समस्त जैन समाज इस न्योते को पूरे जैन समाज का आमंत्रण और अयोध्या धाम में चांसलर की गरिमामयी उपस्थिति को पूरे समाज के मंगल प्रस्थान के रूप में शिद्दत से महसूस कर रहे हैं।

The Chancellor was first invited through e-mail on behalf of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust. A week later, a five-member delegation from the Trust came to the University campus and handed over the invitation letter. All the units of Jain Samaj, Moradabad are filled with pride with this special invitation from TMU Chancellor Suresh Jain. The entire Jain community is deeply feeling this invitation as an invitation to the entire Jain community and the dignified presence of the Chancellor in Ayodhya Dham as an auspicious departure of the entire society.

अभिनंदन समारोह समिति में दिगंबर जैन समाज की ओर से अनिल जैन, अरविंद जैन, अनुज जैन, नितिन जैन, सर्वोदय जैन, संदीप जैन, नीरज जैन, श्रीमती नीलम जैन, श्रीमती शिखा जैन, श्रीमती उषा जैन, श्रीमती सुषमा जैन, श्री श्वेतांबर जैन समाज की ओर से राजेंद्र जैन, राजीव जैन आदि शामिल हैं।

Anil Jain, Arvind Jain, Anuj Jain, Nitin Jain, Sarvodaya Jain, Sandeep Jain, Neeraj Jain, Mrs. Neelam Jain, Mrs. Shikha Jain, Mrs. Usha Jain, Mrs. Sushma Jain, Mr. Shwetambar Jain on behalf of Digambar Jain community in the felicitation ceremony committee. Rajendra Jain, Rajiv Jain etc. are included from the society’s side.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *