रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श
सम्भल में राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मीटिंग पूर्व मंत्री अकील उर रहमान की कोठी पर हुई बहजोई रोड जिसमे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं से मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रदेश प्रवक्ता अतहर रिजवी ने मुलाकात की।
प्रोग्राम के संचालन जिला अध्यक्ष रफी खान संभल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आरएलडी ने किया। मुख्य रूप से मौज्जम भाई ताहिर मुजफ्फर किदवई उमर नबी जान हाजी आसिफ नजीर वसीम राशिद राशिद सद्दाम सालार बख्श आदि शामिल रहे।