MDF ने डीएम मानवेन्द्र सिंह-एसएसपी हेमराज मीणा को प्रतीकात्मक श्रीराम मंदिर भेंट करके सम्मानित किया

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। बुद्धवार को हाई स्ट्रीट में स्थित एक रेस्टोरेन्ट में मुरादाबाद ड्रीम फाउण्डेशन (Moradabad Dream Foundation) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्रिसमस एवं नये साल (Christmas and New Year) की शुभकामनाओं दी गयीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह (District Magistrate Manvendra Singh) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हेमराज मीणा (Senior Superintendent of Police, Hemraj Meena) समाजसेवी शुभम गोयल(Social worker Shubham Goyal) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुरादाबाद ड्रीम फाउण्डेशन के अध्यक्ष शिवेन्द्र जैन (President Shivendra Jain)द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में माधव शर्मा ने कविता पाठ करके सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया। जिसमें लाइव बैण्ड द्वारा कार्यक्रम में मनोरंजक प्रस्तुति की गयी। कहा कि आज हमारे प्रशासन की वजह से पूरे जिले में शान्ति व्यवस्था कायम है।

कहा कि जिलाधिकारी रात्रि में रैन बसेरा जाकर गरीबों की खैर खबर लेते हैं। शिक्षा के प्रति जागरूक कराने के लिए स्कूलों का निरीक्षण भी करते रहते हैं। आप गांवों में जाकर स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी लेते हैं। आपने गौ सेवा के प्रति भी जागरूकता अभियान चला रखा है। हर गांव में गौशाला का निरीक्षण कराकर निर्माण भी करवा रहे हैं।

कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली में देर रात्रि में भी शहर का निरीक्षण करना सम्मिलित है जिससे क्राईम में बहुत कमी आयी है। अपराधियों के मन में भय व्याप्त है। अपराधी अपराध करने से भी घबराता है। तरूण मदान एवं शिवेन्द्र जैन द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रतीकात्मक राम मंन्दिर भेंट करके सम्मानित किया। नीटा धमीजा एवं संजय अमर द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केके मिश्रा, डॉ. अनुराग मल्होत्रा, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डा. पीके गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. जेपी चन्देल, डा. सुधीर मिश्रा, डा. रवि गंगल, डा. संजय शाह, डा. मन्जेश राठी, डा. गिरीश अग्रवाल, अतुल शर्मा, रवि कपूर, तरुण रस्तौगी, अश्वनी मदान, गौरव आहूजा, संजीव मल्होत्रा, जतिन प्रजापति, रोमेश मेहता, डॉ. त्रिभुवन वशिष्ठ, रचित रस्तौगी, अमित कक्कड़, नितिन रस्तौगी, उमेश अरोरा, अजय अरोरा आदि ने भाग लिया। संचालन तरूण मदान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *