RSD एकेडमी पब्लिक स्कूल के बच्चों को सड़क पर चलने और सुरक्षा के कायदे बताए

India Uttar Pradesh टेक-नेट शिक्षा-जॉब

.

लव इंडिया, मुरादाबाद। 29 दिसंबर 2023 को “सड़क सुरक्षा अभियान(Road Safety Campaign)” के अंतर्गत यातायात पुलिस विभाग, मुरादाबाद(Traffic Police Department, Moradabad) से आए जसवीर सिंह (TSI) व संदीप कसाना (HC) ने आर एस डी अकैडमी “पब्लिक स्कूल” (RSD Academy Public School) के विद्यार्थियों को यातायात के नियम व सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया यातायात के नियमों का पालन करना हमारे लिए व हमारे परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए कितना लाभदायक है यातायात नियमों का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहे ,व दूसरों को भी सुरक्षित रखें यह हमारी जिम्मेदारी है।


यातायात परिवहन विभाग सदैव आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियम बनाता रहता है उसका पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रखें l कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएसडी के निदेशक डॉ विनोद कुमार ,डॉक्टर जी कुमार, प्रशासनिक अधिकारी डॉ मयंक शर्मा , प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ,ज्योति पाठक, लेफ्टिनेंट कु. सुखरानी आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थिति रही अंत में सभी ने ” सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की” शपथ ली!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *