डी.डी. मित्तल बने मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति के सदस्य

Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, देहरादून। इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एंड-मीडियामैन (आई ए पी एम) के दीन दयाल मित्तल सहित डॉ. वी. डी. शर्मा (देवभूमि पत्रकार यूनियन, देहरादून), दिनेश जोशी (एन यू जे आई, हल्द्वानी नैनीताल) व निशा रस्तोगी (एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया, देहरादून) को पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति में शामिल किया गया है। समिति के गठन से लंबित पत्रकारों के पेंशन, मेडिकल, मृतक आश्रित आर्थिक सहायता मामलो का समयबद्ध निस्तारण हो सकेगा।

Deen Dayal Mittal of the Indian Association of Press-and-Mediamen (IAPM) along with Dr. V.D. Sharma (Devbhoomi Patrakar Union, Dehradun), Dinesh Joshi (NUJI, Haldwani Nainital) and Nisha Rastogi (Association of Small and Medium Newspapers of India, Dehradun) has been included in the Journalist Welfare Fund/Chief Minister Journalist Samman Pension Scheme Committee. With the formation of the committee, the pending pension, medical and deceased dependents financial assistance cases of journalists will be resolved in a timely manner.

डी.डी. मित्तल

सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड के महानिदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त 4 पत्रकारों को समिति में गैर सरकारी सदस्यों के रूप में आगामी 2 वर्ष के लिए नामित किया गया है। इनका कार्यकाल तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस समिति के गठन से पत्रकारों में हर्ष है और उन्हे आशा है कि पत्रकारों के हितों से जुडे लम्बित मामले मामले जल्द निस्तारित होंगे।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एंड-मीडियामैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने श्री मित्तल को बधाई देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि श्री मित्तल पत्रकारों के हितों के लिए काफी लम्बे समय से कार्यरत हैं। पत्रकारों के लिए अभी भी निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है जिसके लिए एसोसियशन अग्रणी प्रयास करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *