कई फिल्मों में अपने जीवंत अभिनय की छाप छोड़ गए हास्य अभिनेता सतीश कौशिक

India International Uttar Pradesh Uttarakhand तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, मुरादाबाद। नीतू आर्टस के कलाकारों ने मशहूर पटकथा लेखक,निर्माता निर्देशक और हास्य अभिनेता सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया। सभी कलाकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रकट किया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष व फिल्म निर्माता निर्देशक डा.राकेश जैसवाल ने कहा कि सतीश कौशिक बहुत ही जिंदादिल और होनहार इंसान थे। महेन्द्र नगर हरियाणा में जन्में सतीश कौशिक ने लगभग 112 फिल्मों में काम किया। मि.इंडिया फिल्म से उन्होंने नाम कमाया। कुली न. वन,राजा बाबू, राम लखन, बड़े मियाँ छोटे मियाँ,स्वर्ग,साजन चले ससुराल,हम साथ साथ हैं,रूप की रानी चोरों का राजा आदि जैसी कई फिल्मों में अपने जीवंत अभिनय की छाप छोड़ी। निर्देशक डेविड धवन के चहेते कलाकार थे। साथी कलाकारों से उनका सामंजस्य अच्छा था। उनका असमय जाना फिल्म जगत के लिए अवर्णनीय क्षति है। इस अवसर पर डा.राकेश जैसवाल,प्रिंस नितिन,दीपक प्रकाश,आलोक राठौड़,लीलाधर उर्फ एल.डी, फैजल खान,शारदा शारू,अर्पित रॉक्स, शाहिन,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *