यूपी समेत सभी राज्यों के चुनावों को और मनोरंजक बना रहे मीमर्स और कॉमेडियंस

Uttar Pradesh

नई दिल्ली: यूपी चुनाव में एक तरफ राजनीतिक दल अगले चरणों के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं वही दूसरी तरफ Koo App पर मीमर्स चुनावी माहौल में टेंशन को कम करने और आम यूजर्स का मनोरंजन करने की शानदार कोशिश कर रहे हैं. कॉमेडियंस और मीमर्स राजनीतिक दलों और नेताओं के बयानों को मीम्स और कॉमेटी के रूप में पेश कर रहे हैं। आपको बता दें कि चुनावी संग्राम में एक दूसरे पर बयानबाजी करने में कोई भी दल पीछे नहीं है। ऐसे में मीमर्स और कॉमेडियंस भी Koo ऐप पर इन बयानों को मनोरंजक अंदाज में पेश कर रहे हैं ताकि सियासी घमासान के बीच यूजर्स के बीच माहौल हल्का बना रहे।

युवाओं के बीच मीम काफी लोकप्रिय
मालूम हो कि युवाओं के बीच आजकल मीम की लोकप्रियता काफी ज्यादा रहती है। सोशल मीडिया पर मीम बनाने वाले यूजर्स के बीच काफी चर्चित रहते हैं। इस बार मीमर्स ने मीम बनाने के लिए Koo ऐप को चुना है। यूपी चुनाव में जहां सियासी बयानबाजी सबसे ज्यादा है वहीं Koo पर यूजर्स की संख्या भी सबसे ज्यादा है। 10 फरवरी को पहले चरण के चुनाव शुरू होने के साथ ही आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं और मीमर्स भी अपने माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान चलने वाले बयानों को मीमर्स Koo पर ही सबसे ज्यादा मजेदार अंदाज में पेश कर रहे हैं।

सियासी बयानों को पेश करने का मजे़दार है अंदाज़

चुनावों का देसी एक्शन Koo App पर
इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App पर चुनावों का जबरदस्त देसी एक्शन देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनाव से जुड़े अपने सभी अपडेट्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले Koo App पर पहले डाल रही है. इसके साथ ही बसपा के महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्र, RLD, AIMIM, SBSP, पीस पार्टी, PSP(L) और साथ ही सपा एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता Koo App पर बेहद सक्रिय हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय समेत, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान, शिरोमणी अकाली दल से सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल भी Koo पर बेहद सक्रिय हैं और इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से चुनाव प्रचार में भी लगे हैं. अगर गोवा की बात करें तो गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, दोनों उपमुख्यमंत्री, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई समेत कई दिग्गज नेता Koo App पर मौजूद हैं. मीमर्स और कॉमेडियंस की संख्या भी koo पर काफी ज्यादा है और वे भी इस चुनावी माहौल में किसी से पीछे नहीं रहना चाहते।

आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अब वोटिंग की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश में दो चरण के लिए मतदान हो चुका हैं. 7 चरण के मतदान के बाद 10 मार्च को उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों के नतीजे आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *