महिलाओं के बगैर आदर्श समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती: प्रो. राशिद

India Uttar Pradesh Uttarakhand तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, सम्भल। महिला दिवस के अवसर पर अल अमीन एजुकेशनल सोसायटी सराय तरीन सम्भल के तत्वावधान में एमजीएम पब्लिक स्कूल सैफ खां सराय सम्भल में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक सगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिस की शुरुआत अफीफा समन ने तिलावत ए कलाम ए पाक एवं अलहाज तनवीर अशरफी ने नाते रसूल ए पाक से की।

On the occasion of Women’s Day, a seminar on women empowerment was organized at MGM Public School Saif Khan Sarai Sambhal under the aegis of Al Ameen Educational Society Sarai Tareen Sambhal.

गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रोफेसर राशिद अजीज कश्मीर सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ श्रीनगर ने अपने खूबसूरत अंदाज में कहा महिलाओं के बगैर आदर्श समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। विशिष्ट अतिथि प्रौफैसर शफ़ीक़ उर रहमान शफीक बरकाती ने कहा महिलाऐ हमारे समाज का अभिन्न अंग है। इन्होंने हर दौर में अपने विशिष्ठ कार्यौ से समाज का निर्माण किया है। मगर आज लड़कियों की पैदाईश को कुछ लोग अपनी मान प्रतिष्ठा पर आघात समझते हैं जबकि महिलाओं ने हर क्षेत्र में वह काम किए हैं जिन पर जितना गर्व किया जाये वह कम है।

The Chief Guest Professor Rashid Aziz Kashmir Central University of Srinagar said in his beautiful style

गोष्ठी में गुलज़ार नोशाही साहब, कु गुलनाज एडवोकेट,कु जमशेद किदवई,कु सुमबुल सबा ,कु गुल ए रानी , अल्हाज तनवीर अशरफी साहब, आसिफा रानी, जुबेर उमर , मौहम्मद उमर खान , नूर आलम कुरैशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।जबकि कु नेहा ,कु सानिया , कु मुजाहिरा , कु गौसिया कु तनजीमा ,कु रिफत , साहित अनेक महिलाएं गोष्ठी में उपस्थित रहीं।अध्यक्षता हाफिज मेहंदी हसन साहब ने एवं संचालन मास्टर फरमान हुसैन अब्बासी ने किया। अंत में शारिक जीलानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *