विश्व जागृति मिशन में महा शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। विश्व जागृति मिशन, मुरादाबाद मंडल द्वारा महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।आज सुबह से ही विश्वनाथ शिव मंदिर आशियाना मुरादाबाद पर श्रद्धालुओं का जल अभिषेक करने हेतु तांता लगा हुआ था।श्रद्धालु गंगाजल बेलपत्र फल इत्यादि लेकर मंदिर परिसर पहुंच रहे थे। कोई कांवर ले कर आ रहा था, बम बम भोले की गूंज के साथ एक शिवमय वातावरण बना हुआ था। प्रातः 10बजे से दिव्यलोक आश्रम पंडित प्रकाश ने यजमान बने श्रद्धालुओं को मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बनवाकर पूजा अर्चना एवं रुद्राभिषेक करवाया। तत्पश्चात सभी ने आरती कर व्रत का भंडारा ग्रहण किया।

मुख्य यजमान श्री आर के गंगवार श्रीमती गीता गंगवार रहे।सभी रुद्राभिषेक में सम्मिलित होने वाले यजमानओं को पटका पंचमुखी रुद्राक्ष डमरु उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। भंडारे की व्यवस्था आशियाना की महिला द्वारा की गई थी। मंडल प्रधान श्री राकेश अग्रवाल ने सभी को महाशिवरात्रि की बधाई दी एवं 23 मार्च से 26 मार्च तक परम पूज्य सद्गुरु श्री सुधांशु जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले विराट भक्ति सत्संग के संदर्भ में सभी को अवगत कराया।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री श्री प्रवीण अग्रवाल (सी.ए) श्रीमती शोभा अग्रवाल श्रीमती गीता अग्रवाल श्री राजीव गुलाटी संजीव वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अश्वनी हरिशंकर गंगाराम मनीष विनोद भटनागर रणवीर मीरामधू चौधरी आशा भांडुला विदूला सुनीता मंगला डा.आशा चन्द्रा श्रीमती मुदिता गुप्ता भारती सत्या अनुराधा संगीता वर्मा अनिता इन्दू यशोदा रीतू अंतरिक्ष सुनीता छाबड़ा अंजू मिगलानी भारती रीतू हिमानी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *