मंडल के देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया सीसीएम कैटरिंग ने

India Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया देहरादून। आज सीसीएम/कैटरिंग/उत्तर रेलवे श्री जी.एम.सिंह तथा मुख्यालय के वाणिज्य निरीक्षक श्री अनवर एवम श्री संदीप शर्मा ने देहरादून रेलवे स्टेशन का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान देहरादून स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म, सरकुलेटिंग एरिया, खानपान स्टॉल, वेटिंग रुम , रिटायरिंग रूम, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, स्टेशन पर उपलब्ध पेय जल सुविधा, पार्किंग एरिया तथा स्टेशन पर लगे वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल को देखा।

स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा तथा सभी जगह स्वच्छता बनाएं रखने का निर्देश दिया तथा यात्रियों को रेल परिसर में विक्रय की जाने वाली खाद्य एवं अन्य वस्तुएं उचित मूल्य पर ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ- साथ आईआरसीटीसी द्वारा शताब्दी गाड़ी में उपलब्ध कराए जाने वाले खानपान के लिए देहरादून स्टेशन के नजदीक त्यागी रोड पर बने *बेस किचन* का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया। सीसीएम/ कैटरिंग /उत्तर रेलवे ने बेस किचन में खानपान को अच्छी पैकिंग तथा हाईजेनिक खाद्य सामग्री ही रेल यात्रियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीसीएम कैटरिंग/ उत्तर रेलवे/ श्री जी एम सिंह के निरीक्षण के दौरान सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) श्री नरेश सिंह, वाणिज्य निरीक्षण/देहरादून /श्री एस के अग्रवाल तथा अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *