हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ (र.अ.) के 811 उर्स के मौक़े पर प्रधानमंत्री मोदी ने अकीदत के फूल एवं चादर भेंट की

India Uttar Pradesh खाना-खजाना तीज-त्यौहार

नई दिल्ली। हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ (र.अ.) के 811 उर्स के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकीदत के फूल एवं चादर भेंट की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (र.अ.) के 811वें उर्स के लिए अकीदत के फूल एवं चादर रवाना की। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के नेतृत्व में अजमेर स्थित हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर प्रधानमंत्री की ओर से अकीदत के फूल एवं चादर चढ़ाई जाएगी।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में अमन भाईचारा और मुल्क की तरक़्क़ी की बात कही। प्रधानमंत्री द्वारा चादर रवाना करने के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह कमेटी के चेयरमैन सैय्यद शाहिद हुसैन रिज़वी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेन्द्र मोदी द्वारा निरंतर सालाना उर्स के मौके पर अकीदत के फूल एवं चादर पेश की जा रही है।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री इस्मृति ईरानी के साथ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और ख्वाजा गरीब नवाज़ दर्गाह कमेटी के चेयरमैन सैय्यद शाहिद हुसैन रिज़वी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *