भैयादूज के लिए घर जाने की जिद्द में पति की फांसी पर झूलने से मौत, पत्नी ने भी लगाया फंदा मगर बच गई

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण

कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में भाई दूज पर घर जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. लेकिन बातों ही बातों में ये झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली. इसके बाद भी पत्नी भी गुस्से में आकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. लेकिन मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने महिला को रस्सी काटकर बचा लिया. पुलिस ने आनन-फानन पति को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बताया जा रहा है कि मायके जाने को लेकर दंपति में विवाद हुआ था. उसी के बाद पति ने ये कदम उठा लिया.दरअसल, घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा की है. जहां 30 वर्षीय दीपक केसरवानी (30) मोबाइल शॉप चलाकर जीवन यापन कर रहा था. दीपक का विवाह एमपी की रहने वाली शुभांगी के साथ 5 वर्ष पहले हुआ था. शुभांगी की दो बेटियां हैं.भाई दूज में शुभांगी अपने मायके जाना जाती थी. लेकिन पति ने जाने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनो के बीच झगड़ा हो गया.

विवाद होने के बाद भी शुभांगी कपड़ा पैक कर मायके के लिए निकलने लगी. इस बात से गुस्से में आकर दीपक कमरा बंद कर फांसी के फंदे से झूल गया. पति को फांसी के फंदे से झूलता देख पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान देने को कोशिश की. लेकिन तब तक सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई थी. उसने शुभांगी को फंदे से नीचे उतार लिया जिससे उसकी जान बच गई.पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां दीपक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शुभांगी को बचा लिया गया. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस संबंध में डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि भरवारी क्षेत्र के अंतर्गत पति-पत्नी में झगड़ा का मामला सामने आया है. जिसमें पति ने गुस्से में फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना से आहत होकर पत्नी ने भी सुसाइड करने का कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मी द्वारा उसे बचा लिया गया. फिलहाल, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *