गणतंत्र दिवस पर मुरादाबाद रेल मंडल के अनेक स्टेशनों पर ध्वजारोहण

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, देहरादून/ मुरादाबाद। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मुरादाबाद मण्डल में अनेक स्टेशनों पर ध्वजारोहण एवम संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मुरादाबाद मण्डल के सभी स्टेशनों पर ध्वजारोहण एवम संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।रेलवे स्टेडियम,मुरादाबाद में आज प्रातः मण्डल रेल प्रबंधक श्री अजय नन्दन ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान उपरान्त रेलवे स्टेडियम के विशाल मैदान में परेड कमांडर द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक को रिपोर्ट व निरीक्षण हेतु अनुरोध करने पर निरीक्षण वाहन द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक श्री अजय नन्दन ने परेड का निरीक्षण किया। तदोपरांत अपर मण्डल रेल प्रबंधक (समन्वय) श्री निर्भय नारायण सिंह ने महाप्रबन्धक /उत्तर रेलवे महोदय का संदेश कार्यक्रम में प्रस्तुत किया।जिसमें उत्तर रेलवे द्वारा पूरे वर्ष में अर्जित की गई उपलब्धियों एवम विकास कार्यों का वर्णन किया गया था।

इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक श्री अजय नन्दन ने रेल कर्मियों को संदेश तथा मुरादाबाद मण्डल द्वारा किए गए विकास कार्यों एवम मण्डल द्वारा अर्जित की गईं उपलब्धियों को बताया।मण्डल रेल प्रबंधक एवम सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवम उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नविता नन्दन एवं संघटन की सभी महिला पदाधिकारियों ने आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़ें। मण्डल की सांस्कृतिक टीम ने कार्यक्रम में अनेक देश भक्ति के गीतों से सभी को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

इसके साथ-साथ देश भक्ति के गीतों पर स्काउट गाइड, बाल विद्या मंदिर/मुरादाबाद, केन्द्रीय विद्यालय/मुरादाबाद ने रेलवे स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में अपनी रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री एस. के.त्यागी द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा घोषित किए गए पुरस्कारों की घोषणा एवम मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक श्री अजय नन्दन को धन्यबाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

घोषित किए गए पुरस्कारों में आरपीएफ दस्ता (पुरुष)रुपये=5,000/-, आरपीएफ दस्ता (महिला )रुपये=6,000/-,आरपीएफ परेड कमांडर-(1) को रुपये =2,000/-, आरपीएफ मोटर साइकिल दस्ता -( 2 ) को रुपये =1000/-, आरपीएफ शैडो -(2) को रुपये=2,000/-, आरपीएफ स्नाइपर-( 2 ) रुपये=1,000/-,मण्डल रेल प्रबंधक स्टाफ़ कार ड्राइवर रुपये=1,000/-, मण्डल सांस्कृतिक संगठन रुपये=5,000/-, सांस्कृतिक कर्यक्रम से संबंधित कलाकार रुपये=5,000/- बाल विद्या मंदिर/मुरादाबाद रुपये=30,000/-, प्रशासनिक टीम डी.आर.एम सैल रुपये=3,000/-, प्रशासनिक टीम (सीनियर डीपीओ) रुपये=2,000/-, झण्डा आवरण टीम रुपये=500/-, इंजीनियर विभाग रुपये=3,000/-, फोर्टी कल्चर स्टाफ रुपये=3,000/-, दूरसंचार विभाग रुपये=4,000/-, स्काउट गाइड संगठन रुपये=2,500/-, सिविल डिफेंस रुपये=2,500/-, स्वास्थ्य निरीक्षक रुपये=2,500/-, विधुत विभाग रुपये=2,000/-, उद्घोषणा टीम रुपये=5,000/-,व्यवस्था टीम रुपये=15,000/-, खेल सचिव रुपये=2,000/-, अधिकारी क्लब प्रबंधन टीम रुपये=2,500/-, कुल रुपये=1,10,000/- पुरस्कार वितरण की घोषणा की गई है । समारोह में मण्डल के सभी अधिकारीगण, अनेक संख्या में कर्मचारीगण एवम दोनो यूनियन तथा एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद के नजदीक बाल विद्या मंदिर में उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती नविता नन्दन ने ध्वजारोहण किया व संगठन की सभी महिला पदाधिकारियों, स्कूल स्टाफ एवम स्कूल बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। आर. पी. एफ. लाइन/ हरथला/मुरादाबाद में मण्डल रेल प्रबंधक श्री अजय नन्दन ने ध्वजा रोहण किया एवम रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया । मण्डल रेल चिकित्सालय, मुरादाबाद में उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा मरीजों को उपहार का वितरण किया गया।आज हरदोई रेलवे स्टेशन पर 74 वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले समय 8:00 बजे सहायक मण्डल अभियन्ता- प्रथम श्री तुषार गर्ग के द्वारा कार्यालय में झंडारोहण किया गया।

इसके बाद स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में स्टेशन भवन पर सहायक मण्डल अभियन्ता- प्रथम श्री तुषार गर्ग के द्वारा झंडारोहण किया गया इस अवसर पर सभी विभागों के कर्मचारी, निरीक्षक तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे आरपीएफ की तरफ से आरपीएफ प्रभारी श्री आर.बी सिंह, स्टेशन अधीक्षक श्री राजीव आर्य, वाणिज्य निरीक्षक हरदोई श्री अंबुज मिश्रा, यातायात निरीक्षक श्री शैलेश कुमार,कार्यालय अधीक्षक श्री बबलेश कुमार सहित सभी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

आज हरिद्वार रेलवे स्टेशन के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया । इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एएससी/आरपीएफ तथा श्री एम.के.सिंह स्टेशन अधीक्षक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही सभी उपस्थित कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भवन प्रकट की गई।

इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा /एएससी/आरपीएफ,श्री एम.के. सिंह/स्टेशन अधीक्षक,श्री दीपक सिंह चौहान/इंस्पेक्टर/आरपीएफ,श्री बी एस रावत व श्री अश्वनी कुमार, वाणिज्य निरीक्षक,श्री तारा चंद/सी.आई.टी,श्री रामवीर शर्मा व श्री विजेंद्र चौहान/सी.एच. आई.,श्री हीरा सिंह मीना/ सीपीएस, श्री प्रेम सिंह रवि/सीआरएस , श्री एम एल शर्मा/सी बी एस,श्री आशू शर्मा/एसएसई(कार्य),श्री मनोज कुमार/एसएसई /विधुत तथा अन्य विभागाध्यक्ष,कुली तथा सफाई सहायक उपस्थित रहे। आज देहरादून स्टेशन पर बहुत हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।

श्रीमती रूपल घुमाली/ सहायक मण्डल चिकित्सा अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवम रेलवे कर्मचारियों को नियमो का पूर्ण पालन करने व संविधान का दिल से सम्मान करते हुए संविधान अनुमत कार्य करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सभी विभागों के पर्यवेक्षक ,स्टेशन अधीक्षक व वाणिज्य निरीक्षक सहित अनेक रेल कर्मचारीगण उपस्थित रहे। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रातः 8:30 बजे सहायक मण्डल अभियंता श्री ऋषभ दत्त एवं सहायक सिग्नल एवं दूरसंचात अभियंता श्री सतीश मीना द्वारा झण्डा फहराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *