सुंदरकांड, यज्ञ-हवन के बाद विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया श्रद्धालुओं ने

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण

लव इंडिया, मुरादाबाद। प्रभु की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से ” प्राचीन शिव मंदिर कन्हई लेखराज ” चंद्रनगर के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर हमेशा की तरह इस बार भी श्री सुंदर काण्ड, यज्ञ, हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

On the occasion of the ninth foundation day of “Principal Shiva Temple Kanhai Lekhraj” Chandranagar, by the grace and blessings of the Lord, this time also Shri Sundar Kand, Yagya, Havan and Bhandare were organized as usual.

इस आयोजन में मंदिर समिति एवं क्षेत्रवासियों ने अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान कर आयोजन को गरिमापूर्ण बनाया। सुबह ही भंडारे के लिए तैयारी शुरू हो गई एवं 10 बजे से जगवीर चौधरी द्वारा श्री सुंदर काण्ड का आयोजन कराया गया जिसके तुरंत बाद मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर के महंत रघुवर शास्त्री ने यज्ञ हवन कराया जिसमें मुख्य जजमान अतुल रस्तोगी रहे।

In this event, the temple committee and the people of the area made the event dignified by giving their full cooperation. Preparations for Bhandara started in the morning itself and Shri Sundar Kand was organized by Jagveer Chowdhary from 10 o’clock, immediately after which Mahant Raghuvar Shastri of the temple performed Yagya Havan by the members of the temple committee in which Atul Rastogi was the chief judge.

हवन के बाद भंडारे का शुभारंभ हुआ जिसमें क्षेत्रवासियों ने से पूर्ण श्रद्धा से सेवा प्रदान की एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में अनिल ममगाईं, विनोद राय, अतुल सिन्हा, अनिल शर्मा, कमल शर्मा , जगदीश, पंकज, चिराग, मुस्की, किन्नी, संतोष आदि ने सहयोग किया एवं उपस्थित रहे ।

Bhandara was inaugurated after Havan, in which the people of the area served with full devotion and received the offerings of Bhandara. Anil Mamgain, Vinod Rai, Atul Sinha, Anil Sharma, Kamal Sharma, Jagdish, Pankaj, Chirag, Muski, Kinni, Santosh etc. cooperated and were present in this event.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *