गर्मी से डायरिया, गेस्ट्रो समेत अन्य बीमारियों के बढ़ने लगे मरीज

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति


लव इंडिया, अलीगढ़। गर्मी से जिले में डायरिया, गेस्ट्रो समेत अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। रात में देर से खाना खाने वाले लोगों को देर रात का गैस का दर्द उठ रहा है। जिसके बाद उल्टी हो रही हैं। चिकित्सकों का कहना है कि शरीर में पानी की कमी न होने दें। पानी की कमी से भी ऐसा हो सकता है। बच्चे-बुजुर्ग सभी इसका शिकार हो रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

सोमवार को जिला अस्पताल मलखान सिंह और दीनदयाल अस्पताल में करीब 3500 मरीजों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया। जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा बताते हैं कि गर्मी में गेस्ट्रो के मरीजों की संख्या करीब 30 फीसद तक बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि शरीर में नमक और पानी की कमी न होने दें। इससे लू लगने की संभावना ज्यादा रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *