खाटू श्याम संकीर्तन 17 मार्च को कल्कि विष्णु मंदिर में होगा: शालिनी रस्तोगी

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण

लव इंडिया, संभल। हिंदू जागृति मंच की बैठक में तय किया गया कि 17 मार्च, शुक्रवार को श्री खाटू श्याम संकीर्तन कल्कि विष्णु मंदिर कोट पूर्वी में संध्या 5:00 बजे से आयोजित होगा। जिसमें हिंदू जागृति मंच के सभी पदाधिकारी गण विशेष जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। श्री श्याम सेवा समिति का भी विशेष सहयोग रहेगा।

ज्ञानदीप मंदिर दुर्गा कॉलोनी में संपन्न हुई हिंदू जागृति मंच की बैठक में हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि मनोवांछित फल प्रदान करने वाले भगवान श्री खाटू श्याम जी के अनन्य भक्त परम पूज्य ओमेंद्र जी महाराज 17 मार्च को कल्कि नगरी संभल में पदार्पण करेंगे। जिनका मार्ग में स्वागत करते हुए उमंग, उत्साह, हर्ष और गर्व, गौरव के साथ श्री कल्कि विष्णु मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। वहां श्री कल्कि विष्णु के दर्शन उपरांत खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य और दिव्य आयोजन होगा। भाजपा नेता राजेश सिंघल ने कहा कि श्याम संकीर्तन में संभल के प्रसिद्ध भजन गायक अतुल अग्रवाल एवं शशांक अग्रवाल की मनमोहक प्रस्तुति रहेगी। कार्यक्रम संध्या 5 बजे से देर रात्रि 9 बजे तक संचालित रहेगा।

हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने हिंदू जागृति मंच के राजीव चावा, विकास वर्मा, सुबोध गुप्ता, पंकज सांख्यधर, विष्णु कुमार, मोहित गुप्ता, वैभव छाबड़ा, प्रखर गुप्ता, रजनी गुप्ता, सुनीता यादव, शीतल गुप्ता आदि को कार्यक्रम संबंधी सभी व्यवस्थाएं सौंपी।

कपिल सिंघल ने सर्वसम्मति से मंच की प्रवक्ता शालिनी रस्तोगी को कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया तथा स्पष्ट किया कि शालिनी रस्तोगी के निर्देशन में सभी सदस्य अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम संयोजक के रूप में शालिनी रस्तोगी ने कहा कि मानव की हर मुराद पूरी करने वाले बाबा खाटू श्याम जी के परम भक्त तथा मनोना धाम तहसील आंवला, जिला बरेली के पीठाधीश्वर श्री ओमेंद्र जी महाराज का संभल आगमन चिर स्मरणीय रहेगा।

कार्यक्रम में सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में सरिता गुप्ता, अंकुर रस्तोगी, गंगा रस्तोगी, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता अनंत अग्रवाल ने की तथा संचालन अंकुर रस्तोगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *